Mumbai , 13 जुलाई . महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब के संविधान को मानने वाली पार्टी है. हम संविधान के अनुसार ही चलते हैं.
कांग्रेस सांसद Sunday को Mumbai में आयोजित संविधान जिंदाबाद जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. कांग्रेस सांसद ने से बातचीत की.
उन्होंने महाराष्ट्र के ज्वलंत मुद्दे हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं. हम सभी भाषाओं, सभी धर्मों, सभी जातियों और सभी समुदायों का समान रूप से सम्मान करते हैं. हम समानता के पक्षधर हैं. डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर, जो इसी महाराष्ट्र से थे, उन्होंने एक ऐसा संविधान लिखा, जो इस देश के प्रत्येक नागरिक को समान घोषित करता है. कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने का काम State government की जिम्मेदारी है.
महायुति सरकार पर तंज कसते हुए कांग्रेस सांसद ने पूछा कि आज महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था क्यों खराब है. इसकी जिम्मेदारी किसकी होनी चाहिए. किसी राज्य की कानून व्यवस्था खराब होती है तो इसकी जिम्मेदारी State government और वहां की पुलिस की होती है.
हिंदी भाषियों की पिटाई पर उन्होंने कहा कि हमारा पक्ष साफ है, हम सभी भाषा को सम्मान करते हैं. हम उत्पीड़न के खिलाफ हैं. हम राहुल गांधी के सिपाही हैं. नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो हमारा नारा है. कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच कई भाषाएं हैं. राहुल गांधी लोगों को जोड़ने वाली शख्सियत हैं. मैंने पहले भी कहा है और आगे भी कहूंगा कि हम उत्पीड़न के खिलाफ हैं.
कांवड़ यात्रा पर उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रा को सकुशल कराने की जिम्मेदारी State government और पुलिस की है. कांवड़ यात्रा के दौरान कई हिस्सों से ऐसी खबरें सामने आई हैं, जहां कांवड़ियों पर उत्पात मचाने के आरोप लगाए गए हैं. दूसरी ओर कांवड़ियों के लिए जगह-जगह सामाजिक संस्थाओं की ओर से कैंप लगाए गए हैं. यहां पर भोजन से लेकर शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है.
–
डीकेएम/एबीएम
The post कांग्रेस बाबा साहेब के संविधान को मानने वाली पार्टी : इमरान प्रतापगढ़ी first appeared on indias news.
You may also like
झारखंड में दो लाशों का राज ढूंढने में जुटी पुलिस, एक तो गर्भवती, मौत पर सस्पेंस
मुख्यमंत्री ने दुबई में फ्रैंड्स आफ एमपी इंटरनेशनल समूह से किया आत्मीय संवाद
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेलाˈ
Aaj Ka Love Rashifal: 14 जुलाई को किन राशियों की प्रेम ज़िंदगी में आएगा नया मोड़, और कौन रहेगा भावनात्मक उथल-पुथल में?
बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष: 'मालिक' और 'आंखों की गुस्ताखियां' की तुलना