Bhopal , 12 जुलाई . मध्य प्रदेश के पूर्व Chief Minister और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि रोजगार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनाने की दिशा में कदम है.
मध्य प्रदेश की राजधानी के पश्चिम मध्य रेलवे के Bhopal मंडल द्वारा रेलवे ऑडिटोरियम, नर्मदा रेलवे क्लब, में प्रधानमंत्री रोजगार मेला का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के लगभग 51,000 अभ्यर्थियों को संबोधित किया और उन्हें सरकारी सेवा में नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दी.
उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया. अपने संबोधन में कृषि मंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी की रोजगार सृजन हेतु प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है. उन्होंने नियुक्त अभ्यर्थियों से ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया.
उन्होंने 261 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए. इनमें से 201 अभ्यर्थी रेलवे विभाग से तथा 60 अभ्यर्थी अन्य केंद्रीय विभागों (जैसे बैंकिंग, सीआईएसएफ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, डाक विभाग आदि) से संबंधित थे. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहीं और नवनियुक्त अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया.
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह ने जानकारी दी कि प्रारंभिक 30 नियुक्ति-पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए, जबकि शेष अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र विभागीय अधिकारियों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा वितरित किए गए. कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों, आमंत्रित जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों की भी उपस्थिति रही.
–
एसएनपी/एएस
The post रोजगार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का सहभागी बनाएगा : शिवराज सिंह चौहान first appeared on indias news.
You may also like
वीडियो वायरल करने के मामले में महाराष्ट्र के मंत्री ने संजय राउत को नोटिस जारी करने की दी धमकी
बांग्लादेश में 'चुनाव से पहले सुधार' की दलील को बीएनपी ने खारिज किया, जल्द चुनाव कराने की मांग दोहराई
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ, 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरानˈ
पेंशनधारकों की बल्ले-बल्ले! 8वें वेतन आयोग से मिलेगी इतनी बड़ी राहत, जानिए कितना बढ़ेगा पैसा
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा: रोहित शर्मा की कप्तानी में संभावित टीम