Mumbai , 15 जुलाई . एलन मस्क के नेतृत्व वाली इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला Tuesday को देश की आर्थिक राजधानी में अपने पहले शोरूम के उद्घाटन के साथ देश में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में मॉडल वाई और मॉडल एस वाहन लॉन्च करेगी.
फिलहाल, टेस्ला की देश में मैन्युफैक्चरिंग नहीं हो रही है, Mumbai के साथ देश में अपने पहले शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध टेस्ला की कारें आयातित है.
Mumbai में मौजूद “एक्सपीरियंस सेंटर” कहे जाने वाले टेस्ला का यह शोरूम 4,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. यह अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित फ्लैगशिप स्टोर के करीब है.
विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम टेस्ला की भारत में व्यापक विस्तार रणनीति का हिस्सा है.
इसके अलावा, टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने बीकेसी में अपने आगामी शोरूम के पास एक सर्विस सेंटर स्थापित करने के लिए Mumbai के कुर्ला पश्चिम में 24,500 वर्ग फुट जगह लीज पर ली है.
टेस्ला के पास अब भारत में चार व्यावसायिक संपत्तियां हैं, जिनमें पुणे में एक इंजीनियरिंग केंद्र, बेंगलुरु में एक पंजीकृत कार्यालय और बीकेसी के पास एक अस्थायी कार्यालय शामिल है.
इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में जगह किराए पर लेने के लिए सिटी एफसी Mumbai I प्राइवेट में बेलिसिमो के साथ एक लीज और लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता पांच साल के लिए है, जिसका शुरुआती मासिक किराया 37.53 लाख रुपए है. दस्तावेजों के अनुसार, लीज की पूरी अवधि के दौरान, टेस्ला कुल मिलाकर लगभग 25 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी, जिसमें 2.25 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट शामिल है.
टेस्ला ने स्पष्ट कर दिया है कि उसकी वर्तमान रुचि भारत में अपने वाहनों को बेचने में है, न कि उनकी मैन्युक्चरिंग करने में.
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने पिछले महीने कहा था, “वे (टेस्ला) भारत में निर्माण में रुचि नहीं रखते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि टेस्ला भारत में केवल बिक्री के लिए शोरूम खोलने की योजना बना रही है.
–
एबीएस/
The post मुंबई में अपने पहले शोरूम के साथ टेस्ला भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार first appeared on indias news.
You may also like
पूरी तरह सफल रहा थ्येनचो-9 कार्गो अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण अभियान
बिहार में अपराधियों की न 'विजय' होगी न अकूत संपत्ति का 'सम्राट' बनेगा : विजय सिन्हा
नोएडा : 'ग्राइंडर' डेटिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार
'थाईवानी स्वतंत्रता' सशस्त्र बल के उकसावे से आत्म विनाश होगा : चीनी रक्षा मंत्रालय
दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह का 114 वर्ष की उम्र में निधन