Next Story
Newszop

संस्थानिक लीग : हितिक वालिया की दूसरी हैट्रिक, खाद्य निगम और रेलवे की जीत

Send Push

नई दिल्ली, 2 अप्रैल . हितिक वालिया और मोनू चौधरी की हैट्रिक की मदद से भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय ने डीडीए को 8-1 से रौंद कर डीएसए संस्थानिक फुटबाल लीग में पूरे अंक अर्जित किए l विवेक और अदनान ने एक-एक गोल बनाए l पराजित टीम का इकलौता गोल अभय बिष्ट के नाम रहा l

विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पर खेले गए दिन के अन्य मैचों में खाद्यनिगम उत्तर क्षेत्र ने दिल्ली ऑडिट को 1-1 से बराबर खेल कर अंक बांट लिए l खाद्य निगम का गोल मिलिंद ने और ऑडिट का गोल विजय ने किया l उत्तर रेलवे ने डीटीसी को जितेंद्र राणा, आशू नैथानी, हितेश,अमन और सुखजिंदर मदान के गोलों से 5-0 से जीत पाई l रेलवे ने लगातार दूसरी जीत के साथ छह अंक बना लिए हैं l

खाद्य निगम उत्तर क्षेत्र की जीत का बड़ा आकर्षण यह रहा कि हितिक ने लगातार दूसरे मुकाबले में हैट्रिक बनाई l हालांकि डीडीए ने भी कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन नामी खिलाड़ियों से सजी टीम के सामने कुछ खास करते नहीं बन पाया और सालों पहले स्थानीय फुटबाल में राज करने वाली डीडीए को करारी हार मिली l उधर उत्तर क्षेत्र से ड्रा खेल कर ऑडिट का खेल बिगड़ गया है l एक हार और दो ड्रा के बाद ऑडिट पर दौड़ से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है l

आरआर/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now