नई दिल्ली, 2 अप्रैल . हितिक वालिया और मोनू चौधरी की हैट्रिक की मदद से भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय ने डीडीए को 8-1 से रौंद कर डीएसए संस्थानिक फुटबाल लीग में पूरे अंक अर्जित किए l विवेक और अदनान ने एक-एक गोल बनाए l पराजित टीम का इकलौता गोल अभय बिष्ट के नाम रहा l
विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पर खेले गए दिन के अन्य मैचों में खाद्यनिगम उत्तर क्षेत्र ने दिल्ली ऑडिट को 1-1 से बराबर खेल कर अंक बांट लिए l खाद्य निगम का गोल मिलिंद ने और ऑडिट का गोल विजय ने किया l उत्तर रेलवे ने डीटीसी को जितेंद्र राणा, आशू नैथानी, हितेश,अमन और सुखजिंदर मदान के गोलों से 5-0 से जीत पाई l रेलवे ने लगातार दूसरी जीत के साथ छह अंक बना लिए हैं l
खाद्य निगम उत्तर क्षेत्र की जीत का बड़ा आकर्षण यह रहा कि हितिक ने लगातार दूसरे मुकाबले में हैट्रिक बनाई l हालांकि डीडीए ने भी कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन नामी खिलाड़ियों से सजी टीम के सामने कुछ खास करते नहीं बन पाया और सालों पहले स्थानीय फुटबाल में राज करने वाली डीडीए को करारी हार मिली l उधर उत्तर क्षेत्र से ड्रा खेल कर ऑडिट का खेल बिगड़ गया है l एक हार और दो ड्रा के बाद ऑडिट पर दौड़ से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है l
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर 26% टैरिफ लगाया, टेक्सटाइल, ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पर असर
जिन लोगों के हाथ-पैर में झुनझुनाहट के कारण सुन्न हो जाते है वे ये उपाय करे, मिलेगा रिजल्ट 100% ﹘
Chaitra Navratri 2025: कन्या पूजन में भूलकर भी नहीं दे घर आई कन्याओं को ये उपहार, नहीं तो मिलेगी ये परेशानी
अफवाह है कि 'क्यों की सास भी कभी बहुत' का दूसरा पार्ट बनाया जा रहा
Mouni Roy से लेकर Ayesha Takia तक, वो 7अभिनेत्रियां, जिनका प्लास्टिक सर्जरी के बाद बिगड़ गया चेहरा, होना पड़ा ट्रोल