मुंबई, 27 जून . अपने दमदार एक्शन से स्क्रीन पर आग लगाने वाले एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ ने फैंस को एक बार फिर से चीयर करने का मौका दिया है. उन्होंने अपने मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘बेपनाह’ का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.
टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का शानदार टीजर जारी किया. साथ ही कैप्शन दिया, “बेपनाह टीजर आउट!” म्यूजिक वीडियो में अभिनेता ने अभिनय के साथ-साथ अपनी आवाज भी दी है.
‘बागी’ अभिनेता वीडियो में अपने सिजलिंग डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी टोंड फिजिक और स्टाइलिश कपड़ों से भी स्क्रीन पर धूम मचाई है. वह ‘बेपनाह’ में पहली बार अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.
इससे पहले, टाइगर ने सोशल मीडिया पर एक सिजलिंग मोशन पोस्टर पोस्ट करके गाने का टीजर जारी किया था. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मैंने काफी समय से खुद को इतना नहीं आजमाया है. अपना नया गाना आपके साथ शेयर करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. ‘बेपनाह’ 2 जुलाई को रिलीज होगी. इस गाने पर ऐसे अच्छे लोगों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला.”
डीआरजी रिकॉर्ड्स द्वारा समर्थित, इस गाने का म्यूजिक अवितेश श्रीवास्तव ने दिया है. वहीं गाने को मशहूर जोड़ी बॉस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया है.
टाइगर को पिछली बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था. उन्होंने एसीपी सत्या का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार जैसे सितारे नजर आए थे.
फिलहाल, वह अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी 4’ की तैयारी में जुटे हैं, जिसे डायरेक्टर ए. हर्षा बना रहे हैं. इस फिल्म में उनके अलावा, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम किरदार में नजर आएंगी. मार्च में, टाइगर ने अपने एक नए लुक में एक आकर्षक पोस्टर के साथ नेटिजन्स का मनोरंजन किया था. उनके माथे से खून बह रहा था और सिगरेट पी रहे थे.
–
एनएस/एकेजे
You may also like
Lucknow Accident: खतरनाक हादसे से दहला लखनऊ! 2 बाइक की जोरदार टक्कर, बिना हेलमेट पहने दोनों युवकों की मौत
राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा : अबू आजमी
भारी दबाव में फूट पड़ा चुनाव आयोग... बिहार SIR को लेकर दे दिया नया अपडेट, क्लियर किया सबकुछ
जबलपुर पहुंची 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया की रैक, सोमवार को डबल लॉक केंद्रों से होगा वितरण
जबलपुरः जिले में बासमती धान के प्रति बढ़ रहा किसानों का रुझान, 5 साल में चार गुना हुआ रकबा