गाजियाबाद, 18 अप्रैल . गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र की कृष्णापुरी कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक निजी कंपनी में कार्यरत मोहित त्यागी नामक युवक ने पत्नी की मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खा लिया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
मोहित त्यागी की शादी वर्ष 2020 में संभल जिले की एक युवती से हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है.
परिजनों के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद से ही दंपति के बीच तनावपूर्ण संबंध बन गए थे. मृतक के परिवार का आरोप है कि मोहित की पत्नी अक्सर उससे गाली-गलौज करती थी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी, जिससे मोहित मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था.
करीब छह महीने पहले मोहित की पत्नी घर के कीमती जेवरात लेकर अपने मायके चली गई थी. इस संबंध में मोहित के परिजनों ने मोदीनगर थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
दो दिन पहले, पत्नी की शिकायत पर संभल पुलिस ने मोहित के परिजनों को थाने बुलाया, जिससे मोहित और अधिक तनाव में आ गया. मोहित ने आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप पर अपने परिजनों को एक मैसेज भेजा, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया.
मैसेज भेजने के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने मोहित को पहले मोदीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. लेकिन, इलाज के दौरान मोहित की मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने मोहित की पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्राप्त शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
बीच फेरों में दुल्हे ने की शर्म की सारी हदें पार, दुल्हन से कपड़े उतारने की कर डाली अनोखी डिमांड ⑅
चाची गीता से प्रेम करता था तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा जानिए पूरी खबर ⑅
कूलिंग और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी खामियों से जुंझ रही राजस्थान की एम्बुलेंस, लीक फुटेज में सामने आई बड़ी खामियां
इटावा में पत्नी और किरायेदार ने मिलकर की इंजीनियर की हत्या
महाराष्ट्र में इंस्टाग्राम विवाद के चलते नाबालिग की हत्या