Patna, 6 नवंबर . भाजपा नेता और एमएलसी सच्चिदानंद राय ने Thursday को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच एनडीए Government की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि प्रदेश की जनता यह मूल्यांकन करेगी कि सूबे में कैसा काम हुआ है?
भाजपा नेता ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि आज की तारीख में मुझे यह दावा करने में कोई गुरेज नहीं है कि प्रदेश में चौतरफा विकास हो रहे हैं और यह सभी एनडीए Government ने किए हैं. हमारी Government ने विकास से संबंधित कामों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 20 सालों से एनडीए की Government है. हमारी Government ने विशेष रूप से बुनियादी कामों पर जोर दिया है. स्कूल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विषयों को हमने हमेशा से ही अपनी प्राथमिकता की सूची के शीर्ष पर रखा है. हमारी Government ने हमेशा से ही यह सुनिश्चित किया कि हम जिस वादे और दावे के साथ सत्ता में आए हैं, उन्हें हर कीमत पर पूरा किया जाए.
भाजपा एमएलसी सच्चिदानंद राय ने दावा किया कि जिस तरह पिछले दो दशकों में हमारी Government ने प्रदेश में बुनियादी कामों पर विशेष जोर दिया है, उसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है. मैं यह बात कहना चाहता हूं कि पिछले 20 सालों में हुए विकास कार्यों का ही नतीजा है कि आज की तारीख में प्रदेश में चौतरफा विकास की बयार बहती नजर आ रही है.
उन्होंने कहा कि अगर हमारी Government को इस बार भी प्रदेश की सत्ता में आने का मौका मिला, तो इसी तरह से प्रदेश के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे. आने वाले दिनों में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ न हो. उन्हें रोजगार के साधन मिलें. उन्हें आगे बढ़ने के अनंत अवसर प्राप्त हों.
उन्होंने दावा किया कि अगर प्रदेश की सत्ता किसी और के हाथों में गई तो स्थिति ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकती है. इसके लिए प्रदेश के लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सत्ता की कमान किसी ऐसे व्यक्ति को न मिले जो भविष्य में निरंकुश हो जाए.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

हिन्दुस्तान जिंक को लगातार तीसरे वर्ष एसएंडपी ग्लोबल सीएसए 2025 में मिला वैश्विक नंबर 1 स्थान

फिल्टर जैसा लुक अब मेकअप से, जान लो क्या है ब्लरिंग मेकअप, शादी सीजन में आएगा बहुत काम

ललितपुर जेल में DM, SP और DIG की रेड, सलाखों के अंदर फोन चलाता मिला कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका, जेलर समेत 3 अफसर नपे

झटका! महंगे हुए स्मार्टफोन, टॉप कंपनियों ने 2000 रुपये तक बढ़ाई कीमत, जानें वजह

'महुआ सीट से हम जीत रहे', किस आधार पर तेज प्रताप यादव ने कर दिया दावा, जानिए बड़ी बात




