Patna, 2 नवंबर . बिहार में 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग की जाएगी. इससे पहले Prime Minister Narendra Modi बिहार दौरे पर हैं. एनडीए के कई वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी की लोकप्रियता और बिहार से उनके गहरे रिश्ते को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि Prime Minister मोदी का बिहार से भावनात्मक जुड़ाव बेहद खास है. पीएम मोदी के दिल में बिहार है और बिहारियों के दिल में मोदी. यह रिश्ता बहुत गहरा है. आज Prime Minister का बिहार में शानदार स्वागत होगा.
Union Minister चिराग पासवान ने भी पीएम मोदी की यात्रा को एनडीए के लिए बेहद फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा, “जब भी Prime Minister आते हैं, हमारे गठबंधन को लाभ होता है. उनकी यात्राएं लोगों के उत्साह को बढ़ाती हैं और जनता के विश्वास को मजबूत करती हैं.”
चिराग ने आगे कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और बिहार में Chief Minister नीतीश कुमार की जोड़ी ही राज्य को विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ा सकती है. अगले पांच साल बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे. यह प्रदेश के लिए स्वर्णिम काल साबित होगा.
उधर, नवादा में Prime Minister के आगमन को लेकर माहौल और भी उत्साहपूर्ण है. BJP MP विवेक ठाकुर ने बताया कि Prime Minister के चौथे नवादा दौरे को लेकर लोगों में खासा जोश है.
उन्होंने कहा, “पिछले चार दिनों से चक्रवात का असर होने के बावजूद सभी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मगध में देश के शीर्ष नेता का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.”
विवेक ठाकुर ने आगे कहा कि Prime Minister की जनसभा ऐतिहासिक होने वाली है. हर गांव से लोग Prime Minister मोदी को देखने आएंगे. यहां कोई जाति या समुदाय की बाधा नहीं है. मंच छोटा हो सकता है, लेकिन भीड़ बहुत बड़ी है.
बता दें कि बिहार के नवादा जिले में Prime Minister मोदी के दौरे से पहले तैयारियां जोरों पर हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

Telangana News: शख्स ने पत्नी, साली और बच्चे को मार डाला, बेटी पर भी किया जानलेवा हमला, फिर की खुदकुशी, तेलंगाना में सनसनी

प्यारˈ के चक्कर में युवक बन गया युवती, पति-पत्नी की तरह रहने भी लगे, लेकिन जब मोहभंग हुआ तो ..﹒

Aadhaar Update : UIDAI ने आसान की आधार अपडेट प्रक्रिया, अब घर बैठे होगा सब काम

किट खरीदने तक के नहीं थे पैसे, पर कारपेंटर पिता ने दिया बलिदान, बेटी अब वर्ल्ड कप जीतकर बन गई नेशनल हीरो!

दुनियाˈ के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया﹒




