नई दिल्ली, 9 मई . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब सरकार ने सुरक्षा और जनकल्याण से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार राज्य के सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम की तैनाती करने जा रही है.
केजरीवाल ने कहा, “आज पंजाब सरकार ने कई बेहद महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए अब ड्रोन हमलों को रोकने के उद्देश्य से एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा.”
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब पंजाब में ‘फरिश्ते योजना’ शुरू की जा रही है, जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना, आतंकी हमला या युद्ध में घायल होता है, तो सरकार उसका इलाज अच्छे से अच्छे अस्पताल में करवाएगी और यह इलाज पूरी तरह मुफ्त होगा.
इससे पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की कि शुक्रवार को चंडीगढ़ में पंजाब कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई. बैठक में सभी मंत्रियों को निर्देश दिए गए कि वे सीमावर्ती जिलों में अस्पतालों, फायर ब्रिगेड स्टेशनों, इमरजेंसी सेवाओं और आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था का निरीक्षण करें.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पठानकोट से लेकर अबोहर तक पूरे सीमावर्ती क्षेत्र को एंटी-ड्रोन सिस्टम से लैस किया जाएगा, ताकि पड़ोसी देश से आने वाले संभावित खतरे को रोका जा सके.
वहीं, ‘फरिश्ते योजना’ के तहत घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को सम्मान पत्र और इनाम की भी व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री मान ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य की सुरक्षा और नागरिकों की भलाई उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
–
पीकेटी/डीएससी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
'वैसलीन' पेट्रोलियम जेली को इस्तेमाल करने के 11 शानदार तरीके, पढ़कर बोलेंगे पहले क्यों नहीं बताया ˠ
Ind vs Pak war : राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक बयान पर दानिश कनेरिया का पाकिस्तान की महिला नेता को करारा जवाब..
ग्रीन टी के फायदे और नुकसान: जानें सीमित सेवन क्यों है जरूरी
Ind vs Pak war : मेरे जीवन में ऐसा पहली बार हुआ है.., प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को लेकर रवि शास्त्री का पोस्ट चर्चा में..
शराबी को केवल 10 दिन यह चीज खिला दें, शराब की आदत हमेशा के लिए छूट जाएगी। ˠ