रांची, 27 अप्रैल . रांची के कांटाटोली चौक स्थित एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में रविवार को भीषण आग लग गई. इस दौरान दम घुटने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि आग की लपटों और धुएं में फंसे करीब 10 लोगों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है. दो लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. दमकल की करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
बताया गया कि मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में कपड़े की एक बंद दुकान से लोगों ने रविवार की सुबह आग की लपटें उठती देखी. संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. उस वक्त वहां अन्य दुकानें बंद थीं. आग बुझाने की कोशिशें शुरू होने के पहले पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया. यह कॉम्प्लेक्स और उसके ऊपर बना मकान मोहम्मद ऐनुल आलम और उनके परिवार के लोगों का है.
परिवार के लोग आग से उठते गुबार के बीच फंस गए. स्थानीय लोगों की मदद से परिवार की महिलाओं, बच्चों सहित सभी लोगों को बाहर निकाला गया. इस बीच कॉम्प्लेक्स के मालिक मो. ऐनुल आलम फिर घर के अंदर यह देखने के लिए घुसे कि वहां कोई फंसा तो नहीं रह गया है, लेकिन वह धुएं और गुबार के बीच बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें बाहर निकालकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आग लगने से लाखों रुपयों का नुकसान भी हुआ है.
झारखंड में पिछले 50 दिनों के दौरान आग लगने की चार बड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हुई है. 21 अप्रैल को गिरिडीह शहर के पचंबा में कपड़े की दुकान में आग लगने से मां-बेटी की जान चली गई थी. 17 मार्च को पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गीतिलिपि गांव में एक घर में लगी आग की चपेट में आकर चार बच्चों की मौत हुई थी. 10 मार्च को गढ़वा जिला अंतर्गत गोदारमाना बाजार में पटाखा दुकान में भीषण आग लगने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी.
–
एसएनसी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: केकेआऱ औऱ दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
भारत-यूके की साझेदारी का भविष्य उज्ज्वल, अच्छे होंगे परिणाम: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
सोना खरीदने का सुनहरा मौका, कीमतों में भारी गिरावट, जानें आज का ताजा रेट!
'धोनी को अगले साल खेलने की जरूरत नहीं है', एडम गिलक्रिस्ट ने दी धोनी को रिटायरमेंट की सलाह
Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल!