बीजिंग, 11 अप्रैल . चीन लघु एवं मध्यम उद्यम संघ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2025 की पहली तिमाही में एसएमई विकास सूचकांक 89.5 रहा, जो पिछले साल की चौथी तिमाही से 0.5 अंक अधिक था.
उप-सूचकांकों से देखते हुए, पहली तिमाही में, व्यापक व्यापार सूचकांक और बाजार सूचकांक में वृद्धि जारी रही, जो पिछली तिमाही से क्रमशः 1.1 और 0.7 अंक अधिक थी. समष्टि आर्थिक भावना सूचकांक, इनपुट सूचकांक और दक्षता सूचकांक स्थिर से बढ़ते हुए, पिछली तिमाही से क्रमशः 0.5, 0.1 और 0.7 अंक बढ़ गए.
पूंजी सूचकांक और श्रम सूचकांक गिरावट से वृद्धि की ओर चले गए, इसमें पिछली तिमाही से क्रमशः 0.2 और 0.3 अंकों की वृद्धि हुई. लागत सूचकांक में गिरावट जारी रही, जो पिछली तिमाही से 0.1 अंक कम है. लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों का कारोबारी माहौल लगातार सुधर रहा है.
उद्योग-विशिष्ट सूचकांकों पर नजर डालें तो पहली तिमाही में औद्योगिक और सामाजिक सेवा सूचकांक में वृद्धि जारी रही, जो पिछली तिमाही से क्रमशः 0.7 और 0.9 अंक अधिक थी.
परिवहन और थोक एवं खुदरा उद्योगों का सूचकांक स्थिर से बढ़ गया, सूचना प्रसारण सॉफ्टवेयर उद्योग सूचकांक गिरावट से वृद्धि की ओर मुड़ गया. निर्माण उद्योग सूचकांक स्थिर बना रहा है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
इस मुस्लिम एक्टर के साथ शादी रचाना चाहती थी श्रद्धा कपूर, लेकिन पिता ही बन गए बेटी की खुशियों के दुश्मन ㆁ
महिलाओं कर रही हों यह काम तो पुरुष को तुरंत नज़र हटा लेना चाहिए, वर्ना बिगड़ जाते है रिश्ते ㆁ
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते है बड़े वो होती है भाग्यशाली ㆁ
हॉट सीन देने से कभी मना नहीं करती ये 10 हीरोइनें.. एक तो अपने ससुर संग हो चुकी है Romantic ㆁ
पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, 8 लोगों की मौत….