देहरादून, 7 अक्टूबर . उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी Government ने प्रदेश में डेमोग्राफी बदलाव पर चिंता जाहिर की है. Government इस समस्या से निपटने के लिए ऐप बनाने की तैयारी कर रही है, जिसपर कांग्रेस नेता एवं पूर्व Chief Minister हरीश सिंह रावत ने Tuesday को निशाना कसा. उन्होंने सवाल किया कि भाजपा Government ने अब तक कितने अवैध घुसपैठियों को डिपोर्ट किया?
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने से बात करते हुए Government से सवाल किया है कि बिहार में भी डेमोग्राफी चेंज की बात कही जा रही थी, लेकिन Government ने अब तक इस समस्या के लिए क्या कदम उठाए? कितने रोहिंग्या को डिपोर्ट किया गया है? रावत ने कहा, “भाजपा सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सत्यापन करे. साथ ही यह बताए कि बिहार से कितने रोहिंग्या और बांग्लादेशी निकल गए. अब लोग आयोग से यह सवाल पूछने लगे हैं. प्रदेश में मतदाता सूची में जो विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया गया है, उसमें कितने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का पता चला है? Government पहले यह स्थिति साफ करे.”
उन्होंने कहा, “धामी पिछले 10 साल से सत्ता में हैं. वो पहले यह बताएं कि कितने रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को उनकी Government ने पकड़ा है? कितने लोगों को डिपोर्ट किया है? यूपीए की Government के समय हमने करीब 24,000 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट करने का काम किया था और बांग्लादेश वापस भेजा था. भाजपा बस डेमोग्राफी चेंज की बात करके समाज को बांटने का काम कर रही है.”
हरीश रावत ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान और एनडीए नेताओं द्वारा जीत के दावे पर कहा, “सभी ने एक पैटर्न देखा होगा कि पहले भाजपा बहुत जोर लगाकर जीत का हल्ला करती है. फिर चुनाव आयोग की घोषणा से पहले तथाकथित कुछ सर्वेक्षण आते हैं, जिनमें उनके गठबंधन को आगे दिखाया जाता है. इसके बाद धीरे-धीरे ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास किया जाता है कि उनका गठबंधन जीत रहा है, लेकिन अब लोग उनके खेल को समझ चुके हैं.”
रावत ने बिहार में ‘इंडिया’ ब्लॉक की जीत का दावा करते हुए कहा, “बिहार के सारे सर्वेक्षण बता रहे हैं कि Chief Minister के दौरे में तेजस्वी यादव आगे हैं. लोगों ने नीतीश कुमार के कुशासन को बहुत देख लिया. लोगों ने अराजकता और भ्रष्टाचार को बढ़ते हुए देख लिया है. ऐसे में अब नीतीश बाबू आराम करेंगे. हमारा गठबंधन जीतने वाला है.”
–
एससीएच/डीएससी
You may also like
'लाडकी बहिण योजना' को लाखों बहनों का समर्थन, नहीं किया जाएगा बंद: कृष्णा हेगड़े
झूठे ईशनिंदा के आरोप में 13 साल की गलत कैद के बाद पाकिस्तान में ईसाई नेता की मौत
सीईएटी अवॉर्ड शो : रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन का रहा जलवा
फरीदाबाद : सूरजकुंड दीपावली मेले का समापन, डिजिटल इंडिया की दिखी झलक
अंतर्राष्ट्रीय नार्को-आतंकवाद मामला: एनआईए ने 8 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की