जयपुर, 08 अक्टूबर । जयपुर ग्रामीण जिले के मौजमाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने से लगातार धमाकों से हड़कंप मच गया। हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर सावरदा पुलिया के पास हुआ, जब ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई, जिससे एक-एक कर सिलेंडर फटने लगे। धमाकों की आवाजें कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दीं और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
आग लगने के बाद ट्रक में रखे सैकड़ों सिलेंडर फटने लगे, जिनके टुकड़े दूर-दूर तक खेतों में जा गिरे। हाईवे पर चल रही 7 अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं।
हादसे के दौरान कुछ लोग धमाकों में घायल भी हुए हैं। ड्राइवर और खलासी के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल उनका पता नहीं चल पाया है।
घटना के बाद हाईवे पर घना धुआं छा गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने दोनों तरफ का ट्रैफिक रोककर डायवर्ट किया है और लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।

सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।
दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा ने बताया कि पुलिस और राहत दल आग पर काबू पाने में जुटे हैं, लेकिन सिलेंडरों के लगातार फटने से कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और जिला प्रशासन व पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी मौके पर पहुंचे और बताया कि हादसे में ट्रक चालक की मौत हुई है, जबकि अन्य किसी जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
घायलों को एसएमएस अस्पताल जयपुर में भर्ती कराया गया है।

-
धमाकों से 10 किलोमीटर तक आवाजें सुनाई दीं
-
सिलेंडरों के टुकड़े खेतों और सड़कों पर गिरे
-
ट्रैफिक पूरी तरह प्रभावित, मार्ग डायवर्ट किया गया
-
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
You may also like
तो शादी 4.5 साल नहीं चलती... इधर धनश्री वर्मा का चीटिंग का आरोप, उधर युजवेंद्र चहल ने खोल दी पूरी पोल
टीवी की स्टार सारा खान ने की कोर्ट मैरिज, जानें उनके प्यार की दिलचस्प कहानी!
Haryana IPS Y. Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार का सुसाइड नोट मिला, कुछ आईपीएस और आईएएस अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप, पत्नी के नाम कर दी वसीहत
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख खान की कंपनी और नेटफ्लिक्स को भेजा समन
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की सीएम योगी से इंसाफ की गुहार, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप