Mumbai , 28 सितंबर . Actress काजोल ने Sunday को इंस्टाग्राम पर दुर्गा पंडाल की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि क्यों इस साल दुर्गा पूजा में कदम रखना उनके लिए बड़ा मुश्किल था.
इन तस्वीरों को social media प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए काजोल ने लिखा, “एक भावुक पल का खुलासा मैं आपके साथ कर रही हूं. बीते साल हमारे परिवार में कई लोगों को खोने के बाद इस साल दुर्गा पंडाल में कदम रखना बहुत ही मुश्किल रहा और साथ में खुशी का एहसास लेकर आया. हम उन सभी को बहुत मिस करते हैं.”
काजोल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर दुर्गा उत्सव की कई तस्वीरें साझा की हैं. इनमें वह अपनी बहन तनिषा मुखर्जी और चचेरे भाई-बहनों रानी और अयान मुखर्जी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
बता दें कि फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता और काजोल, रानी और तनिषा मुखर्जी के चाचा देब मुखर्जी का निधन इसी साल 14 मार्च को हुआ था. वह 83 वर्ष के थे. देब मुखर्जी ही हर साल दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजन की जिम्मेदारी संभालते थे.
Actress तनीषा मुखर्जी ने के साथ एक विशेष बातचीत में पंडाल के बारे में बात की. इस दौरान वह अपने दिवंगत चाचा देब मुखर्जी को याद करती दिखीं, जिनका इस साल मार्च में निधन हो गया था.
नवरात्रि की शुरुआत से पहले Actress तनीषा मुखर्जी ने से बात करते हुए कहा था, “यह हमारे परिवार के लिए थोड़े दुख का भी समय है क्योंकि इस साल हमारे परिवार में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है. हमारे देबू काका (देब मुखर्जी), जो हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन करते थे, अब इस दुनिया में नहीं रहे और हमारे लिए इस बार पूजा में शामिल होना थोड़ा मुश्किल होगा. हालांकि, बहुत उत्साह भी है क्योंकि हम उनके सपने को आगे बढ़ा रहे हैं.”
उन्होंने बताया कि देब मुखर्जी चाहते थे कि हर साल दुर्गा पूजा और भी भव्य हो और इसी को ध्यान में रखते हुए, इस बार social media पर खूब प्रचार किया गया. तनीषा ने बताया था कि देब मुखर्जी चाहते थे कि दुर्गा पूजा पर अधिक से अधिक लोगों को भोजन कराया जाए.
–
जेपी/एएस
You may also like
Dzire, Ertiga से लेकर Safari और Fortuner तक, GST घटने के बाद 3.49 लाख तक सस्ती हुईं ये गाड़ियां
महिला कॉन्स्टेबल को ट्रॉला ने कुचला, मंदिर दर्शन से लौटते समय हुई दर्दनाक मौत
ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी, बने आग का गोला; चालक की मौत, दो गंभीर रूप से झुलसे
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने इस मिडकैप स्टॉक में खरीदी हिस्सेदारी, LIC ने भी बढ़ाई है अपनी हिस्सेदारी
डब्ल्यूपीएसी 2025 : डिस्कस थ्रो एफ56 स्पर्धा में योगेश कथुनिया ने भारत को दिलाया सिल्वर