Mumbai , 2 नवंबर . भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम रहने वाला है. तिमाही नतीजे, आईपीओ और India और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर अपटेड से बाजार की चाल प्रभावित होगी.
अगले हफ्ते भारती एयरटेल, टाइटन, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, इंटरग्लोब एविएशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पेटीएम, एसबीआई, ब्रिटानिया, ल्यूपिन, बजाज ऑटो और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों की ओर से नतीजे जारी किए जाएंगे.
India और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर अपटेड भी बाजार के लिए अहम होगा.
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि India द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ बातचीत के अंतिम चरण में है.
गोयल ने आगे कहा कि यूरोपीय संघ के साथ भी बातचीत अच्छे माहौल में आगे बढ़ रही है.
इसके अतिरिक्त, अगला हफ्ता प्राथमिक बाजार के लिए काफी अहम होगा. इस दौरान पांच आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं, जिसमें दो मेनबोर्ड और तीन एसएमई सेगमेंट से होंगे.
विश्लेषकों का कहना है कि कॉर्पोरेट आय, ट्रेड डील और आईपीओ गतिविधियों में तेजी के कारण, निवेशक अगले हफ्ते बाजारों में उतार-चढ़ाव की उम्मीद कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा, “वैश्विक आर्थिक संकेत और अमेरिका-India ट्रेड डील पर अपडेट भी निवेशकों की धारणा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.”
भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता मिलाजुला रहा. इस दौरान निफ्टी 0.28 प्रतिशत या 73.05 अंक घटकर 25,722.10 और सेंसेक्स 0.32 प्रतिशत या 273.17 अंक घटकर 83,938.71 पर बंद हुआ.
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 594.70 अंक या 1.00 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,825.90 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 127.45 अंक या 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,380.80 पर था.
27 से 31 अक्टूबर के कारोबारी सत्रों में सबसे अधिक निफ्टी पीएसयू बैंक में 4.69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी मेटल 2.56 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 0.71 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 1.82 प्रतिशत, निफ्टी इन्फ्रा 1.80 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटीज 1.96 प्रतिशत और निफ्टी पीएसई 1.56 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ऑटो 1.10 प्रतिशत, निफ्टी आईटी 0.76 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 0.94 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.
–
एबीएस/
You may also like

फलोदी में दर्दनाक सड़क हादसा, 15 लोगो की मौत, पीएम मोदी ने किया ये ऐलान

Women World Cup Final: टीम इंडिया की जीत पर झूमे सेलेब्स, श्रद्धा कपूर बोलीं- 1983 वाला पल देने के लिए शुक्रिया

दिल्ली में 14 अक्टूबर से लागू है GRAP लेकिन... अब सामने आई बड़ी लापरवाही

उदयपुर में 120 सेकंड में बुलेट चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात — तीन बदमाशों ने दिया अंजाम

Mark Carney On Ties With India: भारत से खटाई में पड़े रिश्तों को पटरी पर लाने में जुटा कनाडा, पीएम मोदी का नाम लेकर मार्क कार्नी ने दिया अहम बयान




