मुंगेर, 8 नवंबर . उगते सूरज को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया है. छठ घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ देखी गई थी. पर्व समापन के बाद प्रसाद ग्रहण किया.
उत्तर प्रदेश के मथुरा से पूरा परिवार छठ महापर्व मनाने बिहार के मुंगेर पहुंचा. बिहार के मुंगेर पहुंचे नेम सिंह ने से बातचीत के दौरान बताया कि मथुरा में छठ महापर्व नहीं होता है, आज बिहार के मुंगेर में छठ पर्व देखकर बहुत खुशी है. हमने ऐसा पर्व पहले कभी नहीं देखा. छठ पर्व मना कर हमें बहुत अच्छा लगा. यहां बहुत अच्छा माहौल है.
चार दिवसीय पर्व छठ के समापन के बाद एक महिला ने से बातचीत के दौरान बताया कि व्रत बहुत कठिन है, सब छठी मैया की कृपा से पार लग जाता है. बाजारों में महंगाई बहुत है. आज उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि शारदा सिन्हा की कमी महसूस हो रही है. उनकी आवाज सुनने के बाद और भी कमी महसूस होती है.
बता दें कि आज बड़ी संख्या में छठ व्रती उदीयमान भगवान भास्कर को सूर्योदय के समय अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों पर पहुंचे. उन्होंने तालाबों और पोखरों के पानी में डुबकी लगाने के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. सभी ने अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.
बता दें कि बिहार और झारखंड में छठ पर्व का विशेष महत्व है. दोनों राज्य में लगभग हर घर में छठ पर्व मनाया जाता है. साथ ही छठ में शुद्धता का भी पूरा ख्याल रखा जाता है. इस पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
AUS vs PAK 2nd ODI: 163 रन पर ऑल आउट हुई ऑस्ट्रेलिया, हारिस रऊफ ने चटकाए 5 विकेट
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के मद्देनजर भारत तैयार कर रहा है नई व्यापार नीति, हो सकती है मिनी Trade डील
WATCH: ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ने प्रसिद्ध कृष्णा को मारा अद्भुत शॉट, कमेंटेटर्स भी रह गए दंग
नेपाल-भारत के बीच दो नई ट्रांसमिशन लाइन पर सैद्धांतिक सहमति
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से टकराई बस, 3 की मौत, 12 घायल