देहरादून, 26 जून . उत्तराखंड के कालसी-चकराता मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इसमें तीन की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
यह हादसा चकराता के विकासनगर में स्थित कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर देर रात हुआ. बताया जा रहा है कि जजरेट के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
इस हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
फिलहाल इस हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान कर रही है.
इससे पहले, गुरुवार सुबह रुद्रप्रयाग स्थित बद्रीनाथ हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया था. इस हादसे में एक की मौत हो गई और कई लापता बताए जा रहे हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है. एसडीआरएफ सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया, “जनपद रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर दुर्घटना में घायल यात्रियों के उपचार हेतु राहत कार्य लगातार जारी है. गंभीर रूप से घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता पहुंचाते हुए 3 यात्रियों को हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. लापता यात्रियों की खोज के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. प्रशासन पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से स्थिति पर नजर बनाए हुए है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.”
–
एफएम/केआर
You may also like
एमपी में जमने से पहले ही बड़े अफसरों के उखड़ जा रहे पैर! क्या 'रीसेट मोड' में है मोहन सरकार
Darbhanga News: बाइक पर अचानक उल्टी, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत; ड्यूटी पर जा रहे चौकीदार की गई जान
भजनलाल सरकार ने इस खास योजना के तहत दिया 468 करोड़ रुपये का बोनस, सीकर-झुंझुनूं के लोगों को मिला 8 करोड़
Caratlane का UP में बड़ा प्लान, लखनऊ समेत 15 शहरों में खुलेंगे स्टोर, प्राइस से लोकेशन तक सारी डिटेल जानें
राहुल गांधी बिहार की जमीनी हकीकत उजागर कर रहे हैं : आनंद दुबे