Mumbai , 9 अक्टूबर . Actor राघव जुयाल अपनी नई रिलीज ‘बैड्स ऑफ Bollywood’ की बड़ी सफलता के बाद अब एक नई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी. इस नई फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सई मांजरेकर भी मुख्य भूमिका में होंगी. दोनों कलाकारों की जोड़ी को लेकर फिल्म के निर्माता और फैंस काफी उत्साहित हैं. मेकर्स का मानना है कि राघव और साई की केमिस्ट्री दर्शकों को खींचने का काम करेगी.
इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने से बात करते हुए कहा, “राघव और सई की जोड़ी नई और अलग है. यह जोड़ी दर्शकों के लिए एक ताजगी जैसा अनुभव लेकर आएगी क्योंकि दोनों ही जब साथ पर्दे पर आते हैं, तो उनकी अदाकारी में कुछ ऐसा होता है जो दर्शकों को काफी पसंद आता है और जो आम तौर पर देखने को नहीं मिलता.”
उन्होंने आगे को बताया कि यह फिल्म रोमांस और सस्पेंस दोनों का अच्छा मिश्रण है. फिल्म में प्यार के साथ-साथ रहस्य भी है, जिससे कहानी दिलचस्प बनती है. ऐसे में राघव और साई के बीच की केमिस्ट्री फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण होगी.
हाल ही में सई ने अपने social media पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिस पर राघव ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया. उन्होंने लिखा कि सई को शूटिंग पर अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स लेकर आना चाहिए.
सई मांजरेकर Actor और निर्देशक महेश मांजरेकर की बेटी हैं और उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘दबंग 3’ से की थी. इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें ‘घनी’, ‘मेजर’, और ‘स्कंदा’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उनकी एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया.
वहीं, राघव जुयाल को ‘किंग ऑफ स्लो मोशन’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि उनकी स्लो मोशन डांसिंग स्टाइल बहुत खास और सबसे अलग है. राघव ने ‘डांस इंडिया डांस 3’ में हिस्सा लेकर अपनी पहचान बनाई और वह उस शो के फाइनलिस्ट भी रहे. इसके बाद उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2’ और ‘डांस के सुपरकिड्स’ में अपनी टीम की कप्तानी की, जहां उनकी टीम विजेता बनी. उन्होंने टीवी रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ में भी भाग लिया. इसके अलावा उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी अभिनय किया है.
वह 2024 में रिलीज हुई हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किल’ में दिखे.
–
पीके/डीएससी
You may also like
UPSC CDS II 2025 का परिणाम जारी
Supreme Court Junior Court Assistant Interview Results Announced for 2025
Kia Carens Clavis 6-Seater अब और सस्ती! कंपनी ने लॉन्च किए नए वेरिएंट्स
एशियन टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप : भारत में विश्वस्तरीय व्यवस्थाओं से प्रभावित शेखा हयात
सेंसेक्स 328 अंक उछलकर बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी