बीजिंग, 12 मई . चीन और अमेरिका के बीच उच्च स्तरीय आर्थिक और व्यापार वार्ता 10 और 11 मई को स्विट्जरलैंड के जेनेवा में आयोजित हुई. चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक सहयोग के चीनी नेता और चीनी उप प्रधानमंत्री ह लीफेंग ने स्थानीय समयानुसार 11 तारीख की शाम को चीनी प्रतिनिधिमंडल द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया.
उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच उच्च स्तरीय आर्थिक और व्यापार वार्ता स्पष्ट, गहन और रचनात्मक रही तथा महत्वपूर्ण आम सहमति बनी और पर्याप्त प्रगति हुई. दोनों पक्षों ने चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापार परामर्श तंत्र स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की. चीन और अमेरिका यथाशीघ्र संबंधित विवरण को अंतिम रूप देंगे और एक संयुक्त बयान जारी करेंगे.
ह लीफेंग ने कहा कि वर्तमान स्थितियों में इस वार्ता ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का बहुत ध्यान आकर्षित किया है. चीन और अमेरिका के संयुक्त प्रयासों से वार्ता फलदायी रही और समान वार्ता व परामर्श के माध्यम से मतभेदों को सुलझाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, जिससे मतभेदों को दूर करने और सहयोग को गहरा करने के लिए आधार बनाया गया और परिस्थितियां बनाई गईं.
ह लीफेंग ने कहा कि चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक संबंध दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और वैश्विक आर्थिक स्थिरता और विकास पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं. चीन अमेरिका के साथ मिलकर इस वर्ष 17 जनवरी को दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच फोन पर हुई महत्वपूर्ण सहमति को सक्रिय रूप से लागू करने, चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक संबंधों में नए विकास को बढ़ावा देने को तैयार है, ताकि विश्व अर्थव्यवस्था में अधिक निश्चितता और स्थिरता लाई जा सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
अदरक: गले और छाती के रोगों के लिए एक प्राकृतिक उपचार
Met Gala 2025: बॉलीवुड सितारों ने बिखेरा जलवा, दिलजीत बने सबसे पसंदीदा
21 साल बाद राहु का मिथुन राशि में प्रवेश, इन राशियों की होगी बल्ले बल्ले बन जायेंगे रंक से राजा
Aaj Ka Panchang 13 May 2025 : आज ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें: अनुष्का शर्मा का भावुक संदेश और इब्राहीम का अनुभव