लंदन, 11 अप्रैल . ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से बात की. दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि ट्रेड वॉर से किसी को फायदा नहीं होगा.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक ऐसे समय में हुई, जब अमेरिका ने अधिकांश देशों पर 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. इसके साथ ही स्टील, एल्यूमीनियम और कार के पार्ट्स पर 25 प्रतिशत का आयात टैरिफ लगाया हुआ है.
अमेरिका के नए और विवादास्पद टैरिफ सेट ने हाल के हफ्तों में तनाव बढ़ा दिया है, जिसने वैश्विक बाजारों को बुरी तरह प्रभावित किया है. अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ पर अन्य देशों की भी तीखी प्रतिक्रिया आई हैं. अर्थशास्त्रियों और निवेशकों की ओर से इस फैसले की आलोचना की गई है.
फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने पहले स्वीकार किया था कि यह संभावना नहीं है कि अमेरिका सभी ब्रिटिश आयातों पर नया 10 प्रतिशत टैरिफ हटाएगा. प्रधानमंत्री, अमेरिकी राष्ट्रपति को ब्रिटिश कारों पर लगे 25 प्रतिशत टैरिफ को हटाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं.
ब्रिटिश अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि बढ़ती अनिश्चितता, कमजोर निर्यात और बढ़ती लागत से देश के प्रमुख क्षेत्रों में विकास और रोजगार पर असर पड़ने की संभावना है.
जापान ने गुरुवार को घोषणा की है कि वह अगले सप्ताह तक टैरिफ वार्ता के लिए आर्थिक पुनरोद्धार मंत्री रयोसेई अकाजावा को अमेरिका भेजने की योजना बना रहा है.
वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि जो व्यापारिक साझेदार देश 9 जुलाई तक अमेरिका के साथ समझौता करने में सक्षम नहीं हैं, तो वहां से अमेरिका आने वाले सामानों पर मूल रूप से घोषित पारस्परिक दर पर टैरिफ लगाया जाएगा.
–
एफएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
डब्ल्यूपीएल अब वही प्रभाव दिखा रही है जो आईपीएल ने पुरुष क्रिकेट पर डाला है : स्मृति मंधाना
Sunny Deol's 'Jaat' Maintains Stronghold at Box Office, Earns ₹4 Crore on Day 8
'ग्राउंड जीरो' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए श्रीनगर पहुंचे इमरान हाशमी, बताया ऐतिहासिक दिन
ईरान को कभी परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे : इजरायली पीएम
दिल्ली: अवैध ढाबों पर मनजिंदर सिंह सिरसा का सख्त एक्शन, तुरंत सील करने के दिए निर्देश