New Delhi, 14 सितंबर . ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और इंडिया मुस्लिम फाउंडेशन के चेयरमैन शोएब जमई ने एशिया कप 2025 के तहत भारत-Pakistan क्रिकेट मैच के बहिष्कार की अपील की और दिल्ली में मैच की किसी भी सार्वजनिक स्क्रीनिंग को बाधित करने की बात कही थी. अब दिल्ली Police ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.
जमई ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि एआईएमआईएम दिल्ली रात में India बनाम पाक मैच की किसी भी सार्वजनिक स्क्रीनिंग को बाधित कर सकती है. उन्होंने लिखा, “पहलगाम के शहीदों का मजाक बनाने के लिए भाजपा को शर्म आनी चाहिए. जंग और मैच एक साथ नहीं चल सकते.” इस पोस्ट के बाद जामिया नगर थाने ने उन्हें डिटेन कर लिया, जिसकी जानकारी जमाई ने खुद दी.
यह घटना पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में हो रही बहिष्कार की मांगों के बीच आई है. अप्रैल में पहलगाम में हुए हमले में 26 निर्दोषों की हत्या हुई थी, जिसमें Pakistan समर्थित आतंकियों ने धार्मिक आधार पर निशाना साधा था. इसके जवाब में India ने चार दिवसीय सफल सैन्य अभियान चलाया, लेकिन अब एशिया कप के अंतर्गत भारत-पाक मैच को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
भारत-Pakistan मैच का एआईएमआईएम विरोध जता रही है. इससे पहले पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी मैच पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या 26 जिंदगियों से ज्यादा पैसे महत्वपूर्ण हैं? पहलगाम में Pakistan ने धर्म पूछकर गोली मारी, फिर क्रिकेट कैसे?” ओवैसी ने असम और यूपी के मुख्यमंत्रियों से सवाल किया कि वे मैच रद्द करने की ताकत क्यों नहीं दिखा रहे.
एशिया कप 2025 के अंतर्गत Dubai अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में India और Pakistan क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में है, जबकि Pakistanी टीम का नेतृत्व सलमान आगा कर रहे हैं.
–
एससीएच/डीएससी
You may also like
लगातार 3 मैचों में हार के बाद कैसे होगी सेमीफाइनल में एंट्री? पाकिस्तान के पास आखिरी रास्ता ये है, नहीं तो जाना पड़ेगा घर
I Love महादेव के स्टेटस पर गुजरात के जिस गांव में हुई थी हिंसा, अब गरजा प्रशासन का बुलडोजर, जानें सब कुछ
कार स्मगलिंग में फिल्म स्टार्स का क्या रोल... ED तलाश रही है कनेक्शन
SSC की सोशल मीडिया पर एंट्री, एग्जाम से लेकर रिजल्ट तक... अब आपको यहां मिलेगा हर अपडेट
साहब मुझे गिरफ्तार कर लो! मेरठ में फरसे से बहू को काट डाला, थाने में जाकर ससुर का सरेंडर, चारों तरफ बिखरा खून