New Delhi, 29 जुलाई . साउथ अफ्रीका क्रिकेट अपने तेज गेंदबाजों के लिए जाना जाता है. एलेन डोनाल्ड, शॉन पॉलक, मखाया एंटिनी, डेल स्टेन, मॉर्नी मोर्केल, कैगिसो रबाडा जैसे बड़े नाम दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा रहे हैं. तेज गेंदबाजी की शानदार लिस्ट में एक और नाम वेन पॉर्नेल का है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेन पॉर्नेल का करियर इंजरी की वजह से बहुत ही ज्यादा प्रभावित रहा है. 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले पॉर्नेल इंजरी की वजह से कभी लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं रहे. कभी-कभी स्वस्थ होने पर भी उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया.
यही वजह है कि 16 साल से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय होने के बाद भी उनके आंकड़े सामान्य दिखते हैं. 2023 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पॉर्नेल ने संन्यास नहीं लिया है. वह अभी भी लीग क्रिकेट में सक्रिय हैं.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पॉर्नेल अपने बाउंस और स्विंग के लिए जाने जाते हैं. गेंदबाजी में विविधता की वजह से वह अक्सर विपक्षी बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हैं. पॉर्नेल निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं.
अगर उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो तीनों फॉर्मेट खेल चुके इस खिलाड़ी ने 6 टेस्ट में 15, 73 वनडे में 99 और 56 टी20 में 59 विकेट हैं. वनडे में उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर 5, जबकि टी20 में 30 रन देकर 5 विकेट है. वह वनडे में अर्धशतक लगा चुके हैं.
बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज दुनियाभर के टी20 लीग में सक्रिय है. अब तक कुल 300 टी20 मैचों में पांच अर्धशतक सहित 2,200 रन बनाने वाले पॉर्नेल का सर्वाधिक स्कोर 99 है. वहीं, 317 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. वह 6 बार 4 विकेट और 1 बार पांच विकेट ले चुके हैं. आईपीएल में पॉर्नेल पुणे वॉरियर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.
–
पीएके/एबीएम
The post जन्मदिन विशेष : इंजरी ने फीकी कर दी दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज की चमक appeared first on indias news.
You may also like
Early signs of gastric cancer: पेट में कैंसरयुक्त ट्यूमर बनने से पहले दिखाई देते हैं ये लक्षण, तुरंत जान लें
PM Mudra Yojana: करना चाहते हैं आप भी बिजनेस तो इस योजना में मिल सकता हैं आपको 20 लाख तक का लोन
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां,ˈ प्यार में गिर गया ससुर, टच करने की हुई चुल, फिर बेटे के साथ जो किया…
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हो रही है सच? बड़ी रहस्यमयी वस्तु आ रही पृथ्वी की ओर.. क्या एलियंस से होने वाला है संपर्क
बाड़मेर में बड़ा हादसा: पेट्रोल पंप पर पलटा पॉम ऑयल से भरा टैंकर, रिसाव के बाद इलाके में मची अफरा-तफरी