Next Story
Newszop

टांग में फ्रैक्चर के चलते जयपुर में बीना काक की हुई सर्जरी, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

Send Push

जयपुर, 28 अप्रैल . बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन बीना काक की जयपुर में सर्जरी हुई. उनकी टांग की हड्डियों में फ्रैक्चर आया है. ये जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए दी. तस्वीरों में एक्ट्रेस अस्पताल के बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं. उनकी बाई टांग पर पैरों तक प्लास्टर दिखाई दे रहा है. ये तस्वीर सामने आने के बाद उनके साथी और चाहने वाले उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.

बीना काक ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया, ”पिछले हफ्ते उदयपुर जाते वक्त मैं गिर गई थी. इस दौरान मेरी टिबिया और फिबुला में फ्रैक्चर हो गया. जिसके चलते जयपुर में सर्जरी करवानी पड़ी. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी सफल रही. मैं जल्द ही घर जा सकती हूं. आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, इससे मुझे बहुत ताकत मिलती है.”

बता दें कि टिबिया और फिबुला टांग की हड्डियों के नाम हैं. घुटने के नीचे टखने तक मौजूद ये हड्डियां एक-दूसरे के आसपास होती हैं.

इस पोस्ट के बाद इंडस्ट्री में बीना काक के साथियों समेत कई लोगों ने उनके स्वस्थ होने की कामना की.

एक्टर दलीप ताहिल ने लिखा, ”आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने कमेंट में लिखा- ”आपको मेरा प्यार, आप जल्द ही ठीक हो जाएं.”

एक्टर पुलकित सम्राट ने कमेंट के जरिए कहा, ”अरे! बाजी!! जल्दी ठीक हो जाओ!!! हमें जल्द ही क्रिकेट खेलना है.”

एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो उनका सलमान खान के साथ मां-बेटे जैसा गहरा रिश्ता है. सलमान के कहने पर बीना काक ने कई फिल्मों में काम भी किया है. उन्होंने साल 2005 में आई सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने सलमान की मां का रोल निभाया. इसके अलावा, साल 2008 में आई फिल्म ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में भी वह सलमान खान की मां के रोल में नजर आईं. इस फिल्म को सलमान खान के भाई सोहेल खान ने प्रोड्यूस किया था.

इसके अलावा, उन्होंने ‘नन्हें जैसलमेर’, ‘दूल्हा मिल गया’, ‘ए इश्क ए ट्रिब्यूट टू लव’ और ‘जानिसार’ जैसी फिल्मों में प्रभावशाली भूमिकाएं निभाई.

पीके/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now