चंबा, 11 सितंबर . Himachal Pradesh के चंबा जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है. जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में आपदा का भयानक मंजर देखने को मिला है. इस मुश्किल समय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल चंबा मुख्यालय पहुंचे.
चंबा पहुंचने के बाद डॉ. बिंदल ने पत्रकारों से बातचीत की और आपदा से प्रभावित हालातों पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने बताया कि इस त्रासदी के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राहत और बचाव कार्यों में अहम भूमिका निभाई. कार्यकर्ताओं ने प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई, फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले गए और प्रशासन को हरसंभव सहयोग दिया.
उन्होंने कहा, “भाजपा संगठन हर मुश्किल समय में जनता के साथ खड़ा है. हम प्रभावित परिवारों की मदद के लिए लगातार काम कर रहे हैं.”
उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी आपदा प्रभावित इलाकों में राहत शिविर लगाने और जरूरी सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने में जुट गई है. कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे भी कर रहे हैं ताकि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजा और पुनर्वास की मांग की. उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को उठाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगी. किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. हम उनके साथ हर परिस्थिति में खड़े हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं हो. इस आपदा के समय में हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा, तभी जाकर स्थिति का सामना कर सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश ने चंबा में सड़कों को तोड़ा, घरों को नुकसान पहुंचाया और कई गांवों को अलग-थलग कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन से हालात और खराब हो गए हैं.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का व्रत सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए के रखा निर्जला व्रत
सौरभ भारद्वाज की पटाखों पर पत्रकार वार्ता राजनीतिक कुंठा का प्रमाण: सचदेवा
त्रिपुरा : अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंदी, टिपरा मोथा का आह्वान
1600 करोड़ की 'स्वच्छ ओडिशा' योजना को मंजूरी, शहरी स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा सरकार ने प्रमुख विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरशाही फेरबदल किया