Top News
Next Story
Newszop

अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या को और कम करेगा कनाडा

Send Push

ओटावा, 19 सितंबर . कनाडा की संघीय सरकार ने अस्थायी निवासियों के आगमन को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में और कटौती की घोषणा की है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इमिग्रेशन, रिफ्यूजी, सिटीजनशिप कनाडा (आईआरसीसी) ने बुधवार को कहा कि 2025 में नए इंटरनेशनल स्टूडेंट स्टडी परमिट को 2024 के टारगेट 485,000 से 10 प्रतिशत कम किया जाएगा.

इसका मतलब है कि जारी किए गए स्टडी परमिट को घटाकर 437,000 कर दिया जाएगा.

बयान में कहा गया कि 2026 में जारी किए जाने वाले स्टडी परमिट की संख्या 2025 के बराबर ही रहेगी.

बता दें जनवरी में संघीय सरकार ने कहा था कि 2024 में लगभग 360,000 ग्रेजुएशन स्टडी परमिट को मंजूरी दी जाएगी. ये संख्या 2023 में जारी किए जाने वाले लगभग 560,000 परमिट से 35 प्रतिशत कम है.

2024 की पहली तिमाही में कनाडा की आबादी 41 मिलियन से ज्यादा हो गई है. अस्थायी निवासियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

इस साल की शुरुआत में, आईआरसीसी ने अस्थायी निवासियों की संख्या में कमी की घोषणा की.

सरकार का इरादा इस आबादी को कनाडा की कुल जनसंख्या के 6.5 प्रतिशत से घटाकर 2026 तक 5 प्रतिशत तक करना है.

एमके/

The post अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या को और कम करेगा कनाडा first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now