सुल्तानपुर, 25 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों और उनके ‘अंत्योदय’ सिद्धांत पर प्रकाश डाला.
सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस दिन एक ऐसे महान व्यक्तित्व का जन्म हुआ, जिन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने का संकल्प लिया था.
सीमा द्विवेदी ने कहा, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानववाद और उनकी सोच समाज के हर वर्ग को समान अवसर प्रदान करने की थी. उनकी परिकल्पना थी कि कोई भी व्यक्ति पीछे न रहे, सबको बराबरी का दर्जा मिले. Prime Minister Narendra Modi उनके इसी संकल्प को साकार कर रहे हैं. ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का नारा पंडित दीनदयाल के विचारों का ही प्रतिबिंब है.”
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करने और उनके सपनों को साकार करने में योगदान देने का आह्वान किया.
कार्यक्रम के दौरान सांसद सीमा द्विवेदी ने हाल ही में GST दरों में की गई कमी पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, “GST की नई दरों ने आम आदमी, छोटे और बड़े व्यापारियों, सभी के लिए राहत का काम किया है. आवश्यक वस्तुओं पर GST दरों में कमी से न केवल उपभोक्ताओं को लाभ हुआ है, बल्कि व्यापारियों को भी सुविधा मिली है. केंद्र Government की नीतियां समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही हैं.”
उन्होंने एक नारा दोहराते हुए कहा, “दिया GST का उपहार, धन्यवाद मोदी Government.”
सीमा द्विवेदी ने बताया कि GST दरों में कमी के कारण व्यापारियों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. अगर कोई व्यापारी पुरानी दरों पर सामान खरीदकर गोदाम में रख चुका है, तो कंपनियां रिबेट के माध्यम से उन्हें नई दरों के हिसाब से मुआवजा देंगी. इससे व्यापारियों का भरोसा बढ़ा है और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
इसके बाद सांसद सीमा द्विवेदी ने सुल्तानपुर के स्थानीय बाजारों में दुकानों का दौरा किया और व्यापारियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की.
उन्होंने व्यापारियों को GST की नई दरों के लाभों के बारे में विस्तार से बताया और उनके सवालों का जवाब दिया. व्यापारियों ने भी GST की नई दरों को लेकर खुशी जताई और इसे व्यापार के लिए लाभकारी बताया.
इस दौरान उन्होंने दुकानों पर “घटी GST मिला उपहार, धन्यवाद मोदी Government” के पोस्टर भी लगाए, जिसे व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
एशिया में UG-PG के लिए सबसे बेस्ट देश कौन सा है? चौंकाने वाला है नाम, भारत से इसकी दूरी भी जान लें
AFG vs BAN 2nd T20: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
गलत तरीके से पका रहे दाल हैं` 90 फीसदी लोग, थाली में आने से पहले कम हो जाती है ताकत, जान लें सही तरीका
महात्मा गांधी पर बात करना 'सूरज को दीया दिखाने जैसा'- राजपाल यादव
'कफ सिरप में जहरीले रसायन मौजूद नहीं', डीजीएचएस ने उपयोग के लिए परामर्श किया जारी