उदयपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran). झीलों के शहर उदयपुर को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त हुआ है. दक्षिण Rajasthan में परिंदों और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय ग्रीन पीपल सोसायटी तथा झील संरक्षण समिति को पर्यावरण और जन सहभागिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिल्ली में सम्मानित किया गया है.
दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सभागार में आयोजित इस राष्ट्रीय समारोह में देश के 10 राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस अवसर पर ग्रीन पीपल सोसायटी की ओर से अध्यक्ष राहुल भटनागर और सचिव डॉ. सतीश कुमार शर्मा, वहीं झील संरक्षण समिति की ओर से तेज शंकर पालीवाल व कुशल रावल ने यह सम्मान ग्रहण किया.
ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि देहरादून मुख्यालय वाली ‘नागरिक संस्था’ ने छोटे शहरों में आमजन और स्थानीय गैर-राजकीय संस्थाओं की भूमिका को समझने के उद्देश्य से अध्ययन किया था. इस अध्ययन में Rajasthan के उदयपुर और तमिलनाडु के कोयंबटूर को शामिल किया गया. अध्ययन के निष्कर्षों को दो दिवसीय विशेष समारोह में प्रस्तुत करते हुए संस्था ने उदयपुर की पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों और स्थानीय संगठनों की भूमिका की सराहना की.
झीलों और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में ग्रीन पीपल सोसायटी और झील संरक्षण समिति के लंबे समय से किए जा रहे कार्यों को देखते हुए दोनों संस्थाओं को राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया.
You may also like

शिमला-मनाली नहीं! राजगढ़, इंदौर और भोपाल देश के टॉप-10 ठंडे शहरों में, पचमढ़ी से दोगुनी ठंड, जानिए अपने शहर का हाल

झाड़ग्राम में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान

13.2 क्विंटल गांजा के साथ पकड़े गए व्यक्ति की जमानत खारिज

नीति आयोग ने बेंगलुरु में आयोजित की 'उपचारित अपशिष्ट जल के दोबारा उपयोग' पर राष्ट्रीय कार्यशाला, साझा मानक नीति और जल सुरक्षा पर बनी सहमति

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 12 साल से लिव-इन में रहकर मनाया प्यार का जश्न





