New Delhi, 15 सितंबर . India के टॉप सात शहरों में कुल रिटेल लीजिंग में खाद्य एवं पेय पदार्थ उद्योग की हिस्सेदारी 2023 के 16 प्रतिशत से बढ़कर 2025 तक 22 प्रतिशत हो गई है. यह जानकारी Monday को आई एक रिपोर्ट में दी गई.
यह सेक्टर देश की रिटेल रियल एस्टेट ग्रोथ के लिए आधारशिला के रूप में उभरा है, जिसमें वर्ष 2003 के बाद से टॉप 7 शहरों में 40 लाख वर्ग फुट लीजिंग एक्टिविटी दर्ज की गई है.
इन सात शहरों में Mumbai , दिल्ली, एनसीआर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और पुणे शामिल हैं.
जेएलएल की एक रिपोर्ट के अनुसार, “यह महत्वपूर्ण विस्तार देश के एक बड़े रिटेल ट्रांसफोर्मेशन को गति देने में इस सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है, जिसमें पिछले पांच वर्षों में लगभग 18.6 मिलियन वर्ग फुट नए शॉपिंग मॉल स्पेस शामिल हुए हैं.”
Bengaluru ने कुल लीजिंग वॉल्यूम का एक-तिहाई से अधिक हिस्सा हासिल कर खुद को एफ एंड बी लीडर के रूप में स्थापित किया है.
प्रमुख बाजारों के रूप में इसके बाद Mumbai और दिल्ली एनसीआर आते हैं, जो सामूहिक रूप से एक ऐसे सेक्टर में योगदान करते हैं, जो मजबूत विकास क्षमता को प्रदर्शित करता है.
जेएलएल इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री और रिसर्च एंड आरईआईएस हेड डॉ. सामंतक दास ने कहा,”एफ एंड बी सेक्टर India के रिटेल रियल एस्टेट परिदृश्य को मौलिक रूप से नया रूप दे रहा है. हम एक क्रांतिकारी बदलाव देख रहे हैं, जहां डेवलपर्स अपकमिंग डेस्टिनेशन मॉल में 25 प्रतिशत तक जगह एफ एंड बी के लिए समर्पित करने की योजना बना रहे हैं.”
दास ने आगे कहा कि 2028 तक टॉप सात शहरों में 60 लाख वर्ग फुट एफ एंड बी स्थान उपलब्ध होने की उम्मीद है और हमें उम्मीद है कि 3-5 वर्षों के भीतर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ऑपरेटरों द्वारा क्वालिटी रिटेल लोकेशन की तलाश में तेजी से अब्सॉर्प्शन होगा.
रिपोर्ट के अनुसार, इस सेक्टर के विकास ने अंतरराष्ट्रीय ऑपरेटरों का महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित किया है, जिसके साथ 2023 से 20 से अधिक नए ग्लोबल खाद्य और पेय ब्रांड India में प्रवेश कर रहे हैं.
जेएलएल इंडिया के ऑफिस लीजिंग एंड रिटेल सर्विस हेड, सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर (कर्नाटक, केरल) राहुल अरोड़ा ने कहा, ग्रोथ स्टोरी हकीकत में कई शहरों की कहानी है, जिसमें प्रत्येक ने अपनी खास जगह बनाई है. Bengaluru न केवल कुल लीजिंग वॉल्यूम का एक-तिहाई से अधिक हिस्सा हासिल कर अग्रणी बना हुआ है, बल्कि 40 प्रतिशत नए पब और ब्रुहरीज के साथ क्राफ्ट बेवरेज रिवॉल्यूशन का भी नेतृत्व कर रहा है.”
–
एसकेटी/
You may also like
भारत का एक गांव जहां हर पुरुष` 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
एक राजा था। वह एक दिन अपने` वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज