गुरुग्राम, 12 जुलाई . हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी पिता दीपक के बड़े भाई और राधिका यादव के ताऊ विजय ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि राधिका मॉडल बनना चाहती थी और उसे एड फिल्म के लिए ऑफर भी आ रहे थे.
दीपक के भाई विजय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राधिका की हत्या के बाद जब वह उसके घर पहुंचा तो दीपक ने कहा कि भाई, मैंने कन्यावध कर दिया, मुझे फांसी होनी चाहिए.
हालांकि, दीपक ने राधिका की हत्या का कारण नहीं बताया. उन्होंने कहा कि जिस टेनिस अकादमी को बंद करने की बात चल रही है, वह गलत है. जब अकादमी थी ही नहीं तो बंद किसे कराते? राधिका एक अच्छी खिलाड़ी थी और वह कोचिंग देने के लिए जाती थी. दीपक अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था, लेकिन आखिर ऐसी क्या स्थिति बनी कि उसे अपनी ही बेटी की हत्या करनी पड़ी.
विजय ने कहा कि दीपक ने टेनिस में अपनी बेटी को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की. दीपक कहता था कि जब राधिका का नाम रोशन होगा तो ही उनका नाम रोशन होगा. वह बेटी को खिलाड़ी बनाने में करीब तीन करोड़ रुपए खर्च कर चुका था. जब राधिका को गाड़ी चलानी नहीं आती थी तब दीपक उसे गाड़ी में लेकर जाता था. राधिका गाड़ी चलाना सीख गई तो वह मां के साथ जाती थी.
राधिका के ताऊ ने कहा कि राधिका की मौत के बाद उसे रील्स के बारे में पता लगा, लेकिन यह रील्स दो साल पहले माता-पिता की सहमति पर बनाई गई थी. राधिका मॉडल भी बनना चाहती थी, लेकिन दीपक कहता था कि पहले टेनिस में अपना करियर बना लो और बाद में मॉडल भी बन जाना. हालांकि, राधिका को कुछ एड फिल्म के लिए ऑफर भी आए थे, लेकिन उसने मना कर दिया.
ताऊ विजय के बयान से राधिका हत्याकांड में नया मोड़ सामने आ रहा है. जहां एक तरफ पुलिस ने सभी के सामने कोचिंग अकादमी बंद करने की थ्योरी रखी है तो दूसरी तरफ परिजन इस थ्योरी को नकारते नजर आ रहे हैं. हत्या के पीछे असली कारण क्या है? यह जांच का विषय है.
–
डीकेपी/एबीएम
The post ताऊ विजय का बड़ा खुलासा- मॉडल बनना चाहती थी राधिका, एड फिल्म के आ रहे थे ऑफर first appeared on indias news.
You may also like
मैदान में एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी. पुलिस ने पलटा तो हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ गए होशˈ
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 13 जुलाई 2025 : आज कज्जली तीज, जानें शुभ मुहूर्त का समय
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी, जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरसˈ
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रेमी-प्रेमिका का अनोखा धोखा
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देशˈ