New Delhi, 29 जुलाई . कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन सीजन के बाद मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ अपना करार समाप्त कर दिया है. अगले सीजन में टीम नए कोच के साथ उतरेगी.
ब्रेंडन मैक्कलम ने इंग्लैंड का टेस्ट कोच बनाए जाने के बाद केकेआर के हेड कोच का पद छोड़ दिया था. इसके बाद केकेआर ने 2022 में चंद्रकांत पंडित को हेड कोच बनाया था.
चंद्रकांत पंडित की कोचिंग में केकेआर ने 10 साल बाद 2024 में आईपीएल का खिताब जीता था. उस सीजन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और मेंटर गौतम गंभीर थे.
Tuesday को जारी एक बयान में केकेआर ने कहा, “चंद्रकांत पंडित ने नए अवसरों की तलाश करने का फैसला किया है. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में काम जारी नहीं रखेंगे. हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं, जिसमें 2024 में केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाना शामिल है. उन्होंने टीम को लचीला बनाया और अपने नेतृत्व और अनुशासन की टीम पर अमिट छाप छोड़ी है. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”
केकेआर का आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था. टीम आठवें स्थान पर रही थी, जो लीग के इतिहास में उसका सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रहा था.
चंद्रकांत पंडित के तीन साल के कार्यकाल में केकेआर ने 42 मैच खेले, जिसमें 22 जीते, 18 हारे. दो मैच बेनतीजा रहे.
चंद्रकांत पंडित आईपीएल में केकेआर के पहले भारतीय हेड कोच थे. वहीं, पंडित का भी आईपीएल में कोचिंग का यह पहला अवसर था.
चंद्रकांत पंडित घरेलू क्रिकेट कोचिंग में एक बड़ा नाम हैं. वह Mumbai और मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम को 1-1 बार जबकि विदर्भ क्रिकेट टीम को दो बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता चुके हैं. चंद्रकांत पंडित ने 1986 से 1992 के बीच भारत के लिए 5 टेस्ट और 36 वनडे खेले. वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे.
केकेआर एक बड़ी फ्रेंचाइजी है. तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगले सीजन टीम का हेड कोच कौन बनता है.
–
पीएके/एबीएम
The post आईपीएल : चंद्रकांत पंडित अब केकेआर के हेड कोच नहीं, तीन सीजन बाद अलग हुए appeared first on indias news.
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' पर क़रीब दो घंटे चला पीएम मोदी का भाषण, मगर इन सवालों का नहीं मिला सीधा जवाब
Health Tips- खाली पेट भीगे हुए अखरोट खाने से स्वास्थ्य को मिलते कई फायदे, जानिए इनके बारे में
Teeth Care Tips- क्या पीले दांतों की वजह से होना पड़ता हैं शर्मिंदा, साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
Health Tips- जामुन खाने से होते हैं स्वास्थ्य को कई लाभ, जानिए इनके बारे में
UPI पेमेंट में शुरुआत से अब तक आए कितने अपडेट? कैसे लोगों की जिंदगी बनी आसान