सना, 15 अप्रैल . हूती नियंत्रण वाले स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मार्च के मध्य से यमन में अमेरिकी सेना ने फिर से हवाई हमले शुरू किए हैं. इन हमलों में अब तक 123 आम लोगों की मौत हो चुकी है और 247 लोग घायल हुए हैं. घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
यह बयान रविवार देर रात तब जारी किया गया, जब यमन की राजधानी सना के पश्चिमी इलाके में एक सिरेमिक फैक्ट्री पर अमेरिकी हवाई हमला हुआ. इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए.
9 अप्रैल को स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया था कि ताजा अमेरिकी हवाई हमलों में 107 लोगों की जान गई है और 223 लोग घायल हुए हैं.
हूती समूह आम तौर पर अपने लड़ाकों की मौत की जानकारी नहीं देता. हालांकि, अमेरिकी सेना का कहना है कि इन हमलों में कई हूती नेता मारे गए हैं, लेकिन हूती समूह ने इस दावे को गलत बताया है. यह जानकारी सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने दी है.
रविवार को हूती समूह ने कहा कि उन्होंने एक और अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन मार गिराया है. नवंबर 2023 से अब तक यह 19वां ड्रोन है जिसे उन्होंने गिराया है.
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने हूती के अल-मसीरा टीवी पर कहा कि यमन के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में हज्जाह प्रांत के हवाई क्षेत्र में दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई करते समय अमेरिका का एक एमक्यू-9 ड्रोन मार गिराया गया.
सारेया ने बताया कि ड्रोन को एक स्थानीय स्तर पर निर्मित हुई सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से गिराया गया. उन्होंने यह भी कहा कि “अमेरिका के लगातार हमलों” से हूती समूह की सैन्य ताकत पर कोई असर नहीं पड़ा है.
बयान में कहा गया कि हूती समूह फिलिस्तीनी लोगों का समर्थन करता है और उसकी गतिविधियां तब तक चलती रहेंगी जब तक गाजा पर इजरायली हमला खत्म नहीं होता और घेराबंदी हटा नहीं ली जाती.
अमेरिका ने 15 मार्च को हूती लड़ाकों के खिलाफ फिर से हवाई हमले शुरू कर दिए. अमेरिका का कहना है कि इन हमलों का मकसद हूती समूह को लाल सागर में इजरायली और अमेरिकी जहाजों पर हमले करने से रोकना है.
उत्तरी यमन के विशाल क्षेत्रों पर नियंत्रण रखने वाले हूती गाजा पट्टी में इजरायली बमबारी के तहत फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए नवंबर 2023 से इजरायली ठिकानों पर हमला कर रहे हैं.
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Amazon Sale: 2 Ton AC तपती दोपहरी में भी छुड़ा सकते हैं कंपकंपी, कीमत, फीचर्स और बिजली बचत करने में नंबर एक
दिल्ली vs राजस्थान सुपर ओवर वीडियो: मिचेल स्टार्क 0 4 1 5 W W, संदीप शर्मा 2 4 1 6... वो तबाही के 121 सेकंड
चोरी के बाद काट रहा था फरारी, फिर नौकर की इस गलती ने पुलिस को दिया सुराग, अब काटनी पड़ेगी जेल!
Train News: आदित्यपुर स्टेशन पर शुरू हुई नई ट्रेन सेवा, टाटा-हटिया मेमू पैसेंजर शुरू होने पर यात्रियों में खुशी की लहर
जनरल हॉस्पिटल में डांटे का जन्मदिन: उत्सव और तनाव का संगम