Mumbai , 8 अक्टूबर . Bollywood के नब्बे के दशक की बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा भट्ट फिल्मी पर्दे से गायब हैं. लेकिन, खुद का ऑडियो पॉडकास्ट ‘द पूजा भट्ट शो’ होस्ट करती हैं और अलग-अलग हस्तियों के साथ नजर आती हैं.
इस शो में सिर्फ बातचीत ही सुनाई देती है. अब एक्ट्रेस ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए अपनी पुरानी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.
पूजा भट्ट ने फिल्म ‘तमन्ना’ का अपना लुक शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “तमन्ना (1997) का मेरा एक पसंदीदा गाना… निर्माता के तौर पर मेरी पहली फिल्म, अनु मलिक हमेशा हमें दिल से निकला संगीत देने के लिए शुक्रिया.”
इस फिल्म में एक्ट्रेस ने मनोज बाजपेयी, शरद कपूर और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था. इस फिल्म में परेश रावल ने किन्नर का रोल प्ले किया था. उन्हें अपने रोल के लिए खूब सराहना भी मिली थी.
पूजा के पोस्ट को फैंस भी बहुत पसंद कर रहे हैं, क्योंकि उनकी भी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. कुछ यूजर्स एक्ट्रेस को दोबारा फिल्मों में वापसी करने की सलाह दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “पूजा और भी फिल्में और वेबसीरीज करो, हमें तुम्हें स्क्रीन पर देखने का इंतजार है.”
दूसरे यूजर ने लिखा, “हर फिल्म में आप बेहद ही प्यारी लगती हैं, आपकी पुरानी फिल्में दिल को छू जाती हैं.”
एक्ट्रेस के ऑडियो पॉडकास्ट ‘द पूजा भट्ट शो’ की बात करें तो उनके पहले ही एपिसोड में पिता महेश भट्ट को देखा गया, जहां उन्होंने कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि कैसे एक घटना ने उनकी जिंदगी बदल दी.
डायरेक्टर ने दर्दनाक किस्सा शेयर कर कहा कि एक लड़के ने कहा कि हम ये देखना चाहते हैं कि तुम हम में से हो या नहीं. ये सारे सवाल मेरी मां और पिता की वजह से पूछे गए थे.
–
पीएस/एबीएम
You may also like
बिग बॉस 19 : अशनूर-अभिषेक के रिश्ते पर पैरेंट्स ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'यह सच्ची दोस्ती है'
PAK vs AUS: महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान ने लगाई हार की हैट्रिक, सेमीफाइनल की रेस में अब पीछे, ऑस्ट्रेलियाई की ऐतिहासिक जीत
क्रिकेटर रोहित शर्मा ने खरीदी चमचमाती Tesla Model Y, गाड़ी की नंबर प्लेट में छुपा है ये 'राज'
मेहदी हसन मीराज और तौहीद हृदोय की साझेदारी से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने रखा 222 रन का लक्ष्य
हत्यारोपित को आजीवन कारावास, न्यायालय ने 26 हजार रुपये के अर्थदंड की भी सुनाई सजा