मुंबई, 10 अप्रैल . भारत की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.68 प्रतिशत घटकर 12,293 करोड़ रुपये रह गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 12,502 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
कंपनी के मुनाफे में मामूली गिरावट की वजह वैश्विक स्तर पर अस्थिरता का होना है.
जनवरी-मार्च अवधि में टीसीएस की परिचालन से कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में यह 61,237 करोड़ रुपये थी.
पूरे वित्त वर्ष 25 में टीसीएस की आय सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 2,55,324 करोड़ रुपये हो गई है और इस दौरान कंपनी को 48,553 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में टीसीएस ने 30 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. इसके अतिरिक्त, वित्त वर्ष में अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड को मिलाकर कंपनी ने कुल 96 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है.
टीसीएस ने अपनी फाइलिंग में कहा, “निदेशक मंडल ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 30 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है. 30वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन डिविडेंड का भुगतान एजीएम समाप्त होने के पांच दिनों के भीतर किया जाएगा.”
कंपनी ने फाइलिंग में आगे कहा, “टीसीएस ने 30 अरब डॉलर वार्षिक आय की अहम उपलब्धि हासिल की है.”
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 19 प्रतिशत का रहा है और समीक्षा अवधि में कंपनी ने 12.2 अरब डॉलर की डील हासिल की है.
आखिरी कारोबारी सत्र में टीसीएस का शेयर 1.64 प्रतिशत गिरकर 3,239 रुपये पर बंद हुआ. महावीर जयंती के कारण शेयर बाजार में आज अवकाश है और अब शेयर बाजार में कारोबार 11 अप्रैल को होगा.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
झाबुआ: बोलासा घाट पर सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, पांच अन्य घायल
IPL 2025: एक ही मैच में सुनील नरेन तो तोड़ डाले ये दो बड़े रिकॉर्ड, अश्विन और राशिद को छोड़ा पीछे
Good Bad Ugly Box Office Collection Day 2: Ajith's Film Sees Predictable Dip, Yet Holds Strong in Tamil Nadu
कथक डांसर कुमुदिनी लाखिया का 94 वर्ष की आयु में हुआ निधन
आगरा में करणी सेना की जनसभा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद