नई दिल्ली, 4 जुलाई . केंद्रीय संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने कहा है कि सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) को 2047 तक नोकिया, एरिक्सन और हुआवेई जैसे ग्लोबल टेक लीडर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए.
डॉ. चंद्रशेखर ने आत्मनिर्भरता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 25.6 टेराबिट प्रति सेकंड थ्रूपुट के साथ उच्च क्षमता वाला सक्षम-3000 स्विच-कम-राउटर लॉन्च किया है. इसे डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) द्वारा विकसित किया गया है.
सक्षम-3000 एक स्टेट-ऑफ द आर्ट डेटा सेंटर स्विच-कम-राउटर है, जिसे नेक्स्ट जनरेशन के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए डिजाइन किया गया है.
डॉ. चंद्रशेखर ने सी-डॉट इंजीनियरों की सराहना करते हुए उनके काम को केवल तकनीकी नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण बताया.
डॉ. चंद्रशेखर ने स्वदेशी 4जी/5जी (एनएसए) कोर, एडवांस्ड डिजास्टर मैनेजमेंट सिस्टम, साइबर सुरक्षा समाधान और क्वांटम संचार जैसी भारत की हाल की सफलताओं पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि सी-डॉट ने वितरण, परिनियोजन और वैश्विक महत्वाकांक्षा के एक नए चरण में प्रवेश किया है.
उन्होंने इंजीनियरों से दैनिक समयसीमाओं से परे सोचने और यह कल्पना करने का आग्रह किया.
डॉ. चंद्रशेखर ने कहा, “महत्वाकांक्षा भीतर से आनी चाहिए. आइए सफलता से प्रतिष्ठा की ओर बढ़ें. आइए एक ऐसा सी-डॉट बनाएं जिस पर न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में विश्वास किया जाए. देश आपके साथ है.”
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत को न केवल उत्पादन करना चाहिए बल्कि नेतृत्व भी करना चाहिए.
उन्होंने कहा, “सरकार स्वायत्तता, वित्त पोषण और साझेदारी के साथ इस महत्वाकांक्षा का समर्थन करेगी.”
उन्होंने 3जीपीपी, आईटीयू और ईटीएसआई जैसे अंतरराष्ट्रीय मानक निकायों में अधिक भागीदारी का भी आह्वान किया.
सक्षम-3000 विरासत और क्लाउड-नेटिव नेटवर्क दोनों के लिए एक फ्यूचर-रेडी प्लेटफॉर्म है, जो लेयर-2, आईपी और एमपीएलएस प्रोटोकॉल का समर्थन करता है, जबकि यह ऊर्जा-कुशल है और पीटीपी और सिंक-ई के माध्यम से समय-संवेदनशील एप्लीकेशन के लिए सुसज्जित है.
फ्लेक्सिबल लाइसेंसिंग, हॉट-स्वैपेबल पावर और फैन यूनिट के माध्यम से उच्च विश्वसनीयता और वेटेड राउंड रॉबिन और डब्ल्यूआरईडी जैसे एडवांस क्यूओएस फीचर्स के साथ प्लेटफॉर्म का उद्देश्य बड़े उद्यमों, दूरसंचार ऑपरेटरों और हाइपरस्केल डेटा केंद्रों की उभरती जरूरतों को पूरा करना है.
–
एसकेटी/
You may also like
Bajaj ने लॉन्च की नई 2025 Dominar 400 और Dominar 250, नए टूरिंग फीचर्स के साथ बहुत कुछ खास
ITR Filing 2025: अब बिना CA के खुद भरें इनकम टैक्स रिटर्न, जानिए सबसे आसान तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
Bangladesh Sharia Law : बांग्लादेश में लागू करेंगे शरिया कानून, कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के प्रमुख मुफ्ती सैयद मुहम्मद फैजुल करीम का ऐलान
चित्तौड़गढ़: सांवलिया सेठ मंदिर में भंडार से निकले 29 करोड़, सोना-चांदी और विदेशी मुद्रा ने चौंकाया
(संशोधित) फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद से ईडी ने बैंक घोटाले में की 3 घंटे पूछताछ