Next Story
Newszop

बंगाल : जादवपुर विश्वविद्यालय में रामनवमी पूजन को लेकर छात्रों का विरोध, अनुमति न मिलने पर जताई नाराजगी

Send Push

नई दिल्ली, 5 अप्रैल . देशभर में रविवार को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में रामनवमी पूजन की अनुमति नहीं मिलने से छात्रों में गुस्सा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जादवपुर यूनिवर्सिटी इकाई के अध्यक्ष निखिल दास और छात्र सौम्यसूर्य बनर्जी ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की.

निखिल दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वे 6 अप्रैल को रामनवमी का पूजन कैंपस में करना चाहते थे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति नहीं मिली. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कहकर अनुमति देने से मना किया कि पिछले कुछ वर्षों में रामनवमी का पूजन विश्वविद्यालय परिसर में नहीं हुआ है और इस बार वीसी (वाइस चांसलर) की अनुपस्थिति के कारण अनुमति नहीं दी जा रही है. पिछले साल भी वीसी की अनुपस्थिति में अनुमति दी गई थी और प्रो वीसी तथा रजिस्ट्रार से अनुमति मिल गई थी, लेकिन इस बार प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने नक्सल और माओवादी विचारधारा से जुड़े शिक्षक संगठनों के दबाव के कारण अनुमति वापस ले ली थी.

सौम्यसूर्य बनर्जी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना था कि वीसी की अनुपस्थिति के कारण अनुमति नहीं दी जा सकती, जो कि एक बहाना है. पिछली बार भी वीसी की अनुपस्थिति के बावजूद अनुमति दी गई थी, दबाव के कारण प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. अगर कैंपस में इफ्तार या अन्य धार्मिक कार्यक्रम हो सकते हैं तो रामनवमी की पूजा क्यों नहीं हो सकती?

उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को सूचित किया है कि वे शांति से रामनवमी का पूजन करेंगे और इसके लिए किसी भी प्रकार की अनुमति का इंतजार नहीं करेंगे.

सौम्यसूर्य बनर्जी ने कहा कि विश्वविद्यालय में अगर कोई राजनीतिक और धार्मिक आयोजन बिना अनुमति के हो सकते हैं, तो रामनवमी की पूजा के लिए अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशासन की ओर से कोई रोक-टोक नहीं होगी.

पीएसएम/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now