बीजिंग, 11 अप्रैल . पेइचिंग नगर आर्थिक, सूचना प्रौद्योगिकी ब्यूरो और पेइचिंग नगर संचार प्रशासन ने हाल ही में संयुक्त रूप से “पेइचिंग 5जी बड़े पैमाने पर अनुप्रयोग ‘सेल’ एक्शन अपग्रेड प्लान (2025-2027)” जारी किया.
योजना के अनुसार, साल 2027 के अंत तक, पेइचिंग 5जी के बड़े पैमाने पर आवेदन को पूरी तरह से साकार करेगा, हजारों उद्योगों में 5जी सशक्तीकरण के आवेदन स्तर को बढ़ाएगा और एक अग्रणी घरेलू 5जी आवेदन बेंचमार्क शहर बन जाएगा.
योजनानुसार, 2027 के अंत तक, पेइचिंग में 5जी व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं की प्रवेश दर मूल रूप से 100% तक पहुंच जाएगी, 5जी नेटवर्क एक्सेस ट्रैफिक का अनुपात 75% से अधिक हो जाएगा और औद्योगिक क्षेत्र में निर्दिष्ट आकार से ऊपर के उद्यमों की 5जी एप्लिकेशन प्रवेश दर 45% तक पहुंच जाएगी.
शहर में 5जी एकीकृत अनुप्रयोग उद्योग प्रणाली में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और चिप मॉड्यूल आपूर्ति क्षमता में वृद्धि जारी है. पेइचिंग के 5जी नेटवर्क प्रदर्शन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा प्रति 10,000 व्यक्तियों पर 5जी बेस स्टेशनों (5जी-ए बेस स्टेशनों सहित) की संख्या 70 तक पहुंच जाएगी.
पेइचिंग नगर आर्थिक और सूचना प्रौद्योगिकी ब्यूरो के अधिकारी के मुताबिक, साल 2027 के अंत तक, पेइचिंग 5जी-ए क्षमताओं के साथ 35,000 से अधिक बेस स्टेशनों का निर्माण या नवीनीकरण कर लेगा, जिससे पांचवें रिंग रोड के भीतर पूरे क्षेत्र की निरंतर कवरेज और प्रमुख परिदृश्यों व क्षेत्रों में 5जी-ए नेटवर्क कवरेज प्राप्त होगा. शहरों में 5जी-ए हल्के बेस स्टेशनों की निरंतर कवरेज हासिल की जाएगी और कुल 2,000 5जी उद्योग वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क बनाए जाएंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
रिटायर्ड आउट वाले मामले पर पहली बार बोले तिलक वर्मा, कहा- टीम मैनेजमेंट ने जो भी किया
दलित समाज को CM भजनलाल शर्मा की बड़ी सौगात! सरकारी खर्च पर कराई जाएगी लन्दन यात्रा, यहां पढ़े पूरी डिटेल
बलरामपुर : ट्रक-पिकअप की भिड़ंत, एक गंभीर
आरजी कर पीड़िता के माता-पिता भी स्कूल नौकरी पीड़ितों के साथ सचिवालय मार्च में होंगे शामिल
पोइला बैसाख पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बंगालवासियों को शुभकामनाएं