Next Story
Newszop

'पीएम मोदी से मिलकर अच्छा लगा', भारतीय प्रवासियों ने अर्जेंटीना में किया स्वागत

Send Push

ब्यूनस आयर्स, 5 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर भारतीय प्रवासियों के साथ अर्जेंटीना के लोगों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम पीएम मोदी को इतने करीब से देख पाएंगे.

भारतीय समुदाय की एक महिला सदस्य ने से बातचीत में कहा , “हमारे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है. हमने कभी नहीं सोचा था कि हम प्रधानमंत्री मोदी को इतने करीब से देख पाएंगे. उन्हें इतने करीब से देखना पिछले जन्म का आशीर्वाद जैसा लगता है. मुझे लगता है कि पीएम मोदी के रहते हम सुरक्षित हैं.”

एक अन्य भारतीय प्रवासी मनोज कुमार ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री यहां आए हैं. मैं उनसे मिला हूं और यह बहुत अच्छी बात है. मैं उनसे सात साल पहले भी मिला था, जब वे यहां आए थे.”

प्रधानमंत्री मोदी की अर्जेंटीना यात्रा पर एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हमें अपने देश में पीएम मोदी का स्वागत करके और उनसे मिलकर बहुत खुशी है. हमें उनका यहां स्वागत करके बहुत खुशी हुई है और हमें यहां आमंत्रित किया जाना हमारे लिए सम्मान की बात है.”

भारतीय प्रवासी समुदाय के एक सदस्य ने से बात करते हुए कहा, “हम भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और गर्व के साथ पीएम मोदी का यहां स्वागत कर रहे हैं. इतने लंबे समय के बाद उन्हें देखना खुशी की बात है. हम भारत से बहुत दूर रहते हैं और उनकी यात्रा हमें समुदाय से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और हमें एक साथ लाती है.”

एक अन्य भारतीय प्रवासी ने कहा, “आज हमें प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का शानदार अवसर मिला और हम यहां आकर बहुत खुश हैं.”

एक बुजुर्ग महिला ने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है और बहुत खुशी हो रही है. ऐसा लग रहा है कि जैसे मैंने भगवान के दर्शन कर लिए हों, जैसे ही पीएम मोदी यहां पहुंचे और उनको देखकर ऐसा लगा कि जैसे मेरे लिए किसी मंदिर के दरवाजे खुल गए हों.”

एफएम/एएस

Loving Newspoint? Download the app now