मुंबई, 15 अप्रैल . जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के प्रीमियर में आर माधवन ने शिरकत की. अभिनेता ने कहा कि भारतीयों को हल्के में लेने और कमजोर समझने के दिन चले गए हैं.
दिल्ली में ऐतिहासिक ड्रामा के प्रीमियर के दौरान अभिनेता ने कहा कि उन्हें कुछ ही ऐतिहासिक फिल्मों का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है, जिनमें से कई हमारे देश के बारे में अच्छी कहानियों को दिखाती हैं. हालांकि, उन्हें लगता है कि ‘केसरी चैप्टर 2’ उनकी सबसे गौरवपूर्ण फिल्म होगी.
माधवन ने कहा, “मुझे लगता है कि देश को यह फिल्म देखनी चाहिए. फिल्म का संदेश स्पष्ट और जोरदार है, हम एक गौरवशाली देश के निवासी हैं और हमारे लोग लोग वीर और गौरवशाली हैं, भारतीयों को हल्के में लेने और हमें कमजोर समझने के दिन अब चले गए हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “दुनिया को फिल्म देखनी चाहिए और महसूस करना चाहिए कि हम क्या करने में सक्षम हैं. यह फिल्म इतिहास का शानदार चित्रण है. अंग्रेजों ने हम पर एक फिल्म बनाई थी ‘गांधी,’ अब हमने यह फिल्म बनाई है, इसे जरूर देखें.”
‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ की मंगलवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा शामिल हुए.
अभिनेता अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्क्रीनिंग चाणक्यपुरी, पीवीआर सिनेमा में आयोजित की गई. गणमान्यों ने फिल्म को शानदार बताया.
अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला’ की स्क्रीनिंग पर कहा, “हम अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के आयोजन के लिए सर हरदीप सिंह पुरी के आभारी हैं. मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी.”
अभिनेता ने आगे कहा, “मैं आभारी और खुश हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस फिल्म के बारे में पता है. उन्होंने आगे कहा, “सच का सामने आना जरूरी है. मुझे केवल इतना ही पता है कि जलियांवाला बाग में क्या हुआ था, जो मेरी इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में है. मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ. मैं प्रार्थना करता हूं कि ब्रिटिश सरकार भी यह फिल्म देखे और उन्हें पता चले कि क्या गलत हुआ था.”
‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
40 साल की उम्र होने के बाद सभी महिलाएं पुरुषों के साथ करना चाहती है ये 5 काम लेकिन हर पुरुष नहीं दे पाता साथ
नेपाली नववर्ष पर वीडियो संदेश जारी कर पूर्व राजा ज्ञानेंद्र क्या हासिल करना चाहते हैं?
कांग्रेस ने हर अवसर पर बाबा साहेब को नजरअंदाज करने का प्रयास किया: CM योगी
अजमेर में रेल फाटक टूटने से ट्रैफिक हुआ जाम! ट्रेन के गुजरने तक कार्मिक ने हाथों में थामे रखा फाटक
सिर्फ इतने दिनों में मोटी से मोटी पथरी को गला देगी ये सस्ती सी सब्जी, गठिया और बालों के लिए तो संजीवनी से कम नहीं