New Delhi, 21 सितंबर . राष्ट्रीय राजधानी New Delhi के दक्षिण पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया है. दोनों 2014 से बिना किसी वैध दस्तावेज के India में रह रहे थे.
पकड़े गए प्रवासियों की पहचान शिशिर ह्यूबर्ट रोजारियो (35), बांग्लादेश के गाजीपुर जिले के निवासी और मोहम्मद तौहीदुर रहमान (33), बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले के निवासी के रूप में हुई है.
टीम ने सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद, विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) की मदद से उन्हें वापस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
दक्षिण पश्चिम जिले में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए और अवैध रूप से रह रहे विदेशियों का पता लगाने के लिए, Police की ऑपरेशन सेल टीम को विशेष निर्देश दिए गए थे.
इसी के तहत, इंस्पेक्टर विजय बलियान के नेतृत्व और एसीपी विजयपाल तोमर की देखरेख में एसआई विक्रम, एचसी सतपाल, कॉन्स्टेबल संजय और आशीष, और महिला कॉन्स्टेबल निर्मला की एक टीम का गठन किया गया. इस टीम को जिले के संवेदनशील इलाकों में गहन जांच करने की जिम्मेदारी दी गई थी.
ऑपरेशन सेल टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि महिपालपुर में कुछ बांग्लादेशी प्रवासी रह रहे हैं. सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्धों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान, दोनों प्रवासी कोई वैध पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं दिखा पाए.
प्रवासियों ने पूछताछ में बताया कि वे लगभग 11 साल पहले India आए थे और उनके वीजा की अवधि काफी पहले ही समाप्त हो चुकी है. Police उनके साथियों की भी तलाश कर रही है.
जांच के दौरान, Police को पता चला कि मोहम्मद तौहीदुर रहमान का एक पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है. वह पहले Haryana के गुरुग्राम स्थित सेक्टर-40 Police स्टेशन में विदेशी अधिनियम की धारा 3/14 के तहत दर्ज एक मामले में भी शामिल था.
दिल्ली Police ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके आसपास कोई विदेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहा है तो वे इसकी सूचना Police को दे सकते हैं. Police सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखेगी.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
Health Tips- सोने से पहले अजवाइन का पानी पीना होता है स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, ऐसे करें सेवन
क्या कंतारा: चैप्टर 1 सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में मदद करेगी? ऋषभ शेट्टी का नजरिया
गौतम अदाणी ने दिवंगत गायक जुबीन गर्ग को दी श्रद्धांजलि, जानें क्या कहा?
Alto K10 से लेकर Creta, Nexon और XUV700 तक, GST घटने के बाद 3.70 लाख से शुरू होती है इन गाड़ियों की कीमत
Health Tips- डिटॉक्स ड्रिंक पीने का महत्व जानकर हैरान हो जाएंगे आप, ऐसे करें सेवन