हिसार, 14 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिसार दौरे से पहले जनता में उत्साह चरम पर है. हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के उद्घाटन और अन्य विकास परियोजनाओं की शुरुआत को लेकर लोग उत्साहित हैं. स्थानीय निवासियों और आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने से बातचीत में पीएम मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की. हिसार हवाई अड्डे को हरियाणा के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए उन्होंने इसे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर माना.
हिसार के बलराज ने से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व देश के लिए अनुकरणीय है. प्रधानमंत्री एक उम्दा नेता हैं. हिसार में हवाई अड्डा बनाकर उन्होंने हरियाणा को बड़ी सौगात दी है. यह गरीब, किसान और आम आदमी के लिए बहुत फायदेमंद है. डबल इंजन की सरकार तेजी से काम कर रही है.
उन्होंने बताया कि यह सरकार कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखती है और उनकी समस्याओं का समाधान करती है. हवाई अड्डे से अब हिसार से देश-विदेश जाना आसान हो गया. पहले बस से चार घंटे लगते थे, अब हवाई जहाज से पौन घंटे में पहुंच जाएंगे. यह हरियाणा और पूरे देश के लिए गर्व की बात है.
राम किशन ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक रणधीर पनिहार ने किसानों की मांगों को उठाकर क्षेत्र में बेहतर काम किया है. हवाई अड्डा बनने से हरियाणा में सुविधाएं बढ़ेंगी. लोग आसानी से सफर कर सकेंगे. बीजेपी सरकार किसानों और आम लोगों के लिए काम कर रही है. हिसार अब देश में आगे निकलेगा.
राम किशन ने पीएम मोदी के प्रयासों को सराहा और इसे हरियाणा के विकास में मील का पत्थर बताया.
प्रमोद मित्तल ने पीएम मोदी को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया. उन्होंने बताया कि मोदी जी देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. हिसार में हवाई अड्डा बनने से लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी. वे युवाओं के दिलों की धड़कन हैं. मुझे उम्मीद है कि वे अगले 15-20 साल तक देश का नेतृत्व करेंगे.
प्रमोद ने रैली में पीएम को देखने की अपनी खुशी जाहिर की और हिसार के लिए इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बताया.
दर्शनपाल सिंह ने पीएम के सैन्य और बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सेना के लिए बहुत काम किया. चीन सीमा पर सड़कें बनवाईं, बड़े-बड़े पुल बनाए. हिसार में हवाई अड्डा और रेवाड़ी में आईआईटी जैसे कदम हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. मैं चाहता हूं कि 2029 का चुनाव भी मोदी जी लड़ें, क्योंकि देश के लिए इतना कोई और नहीं कर सकता.
उन्होंने पीएम के विकास कार्यों को हरियाणा की शान बढ़ाने वाला बताया.
आदमपुर से आए सुमित बिश्नोई ने रैली की भव्यता की तारीफ की. उन्होंने कहा कि रैली में सौ फीसदी भीड़ थी. हिसार, फतेहाबाद और आसपास के लोग पीएम को सुनने आए थे. मोदी जी बहुत अच्छे नेता हैं. उन्होंने आदमपुर में शानदार काम किया है.
सुमित ने पीएम की लोकप्रियता और उनके विकास कार्यों को क्षेत्र के लिए वरदान बताया.
भारतीय नौसेना से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट राज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को रक्षा के क्षेत्र में शक्तिशाली बनाया. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो किया, वह पहले कोई नहीं कर सका. मैं नौसेना से रिटायर्ड हूं और गर्व से कहता हूं कि हमारा देश आज मजबूत है. हिसार में हवाई अड्डा इसका सबूत है. जय हिंद!”
उन्होंने पीएम को देश की शान बताया और उनके कार्यों को ऐतिहासिक करार दिया.
धर्म सिंह आर्य ने कहा कि पिछले 11 सालों में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के राज में कोई रास्ता बंद नहीं होता. कांग्रेस के समय सड़कें खोद दी जाती थीं, ट्रेनें रोकी जाती थीं. अब हरियाणा में तीन हजार रुपये पेंशन मिलती है, बहन-बेटियां सुरक्षित हैं. यह गंगा सिंह महाराज के राज जैसा है.
उन्होंने पीएम के नेतृत्व में देश की खुशहाली की तारीफ की और इसे हर वर्ग के लिए लाभकारी बताया.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Hindustan Zinc Revolutionizes Metal Logistics with Digitally Enabled Zinc Freight Bazaar
शी चिनफिंग ने सीपीवी महासचिव, वियतनामी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की
भाजपा की 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' गारंटी असफल : सौरभ भारद्वाज
'पीएम मोदी ने एआई के लिए बहुत अच्छा काम किया है', जेके टेक के फाउंडर चेयरमैन ने की सरकार की तारीफ
2047 तक बिहार को एक ट्रिलियन डॉलर वाला राज्य बनाने में कृषि क्षेत्र की होगी भूमिका : कुलपति डॉ. डीआर सिंह