ग्रेटर नोएडा, 13 सितंबर . साइबर अपराधों पर लगाम कसने और पीड़ितों को राहत दिलाने की दिशा में गौतमबुद्धनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना बिसरख साइबर हेल्प डेस्क की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई से साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को उसके गुम हुए 1,85,050 रुपये वापस मिल गए हैं.
जानकारी के अनुसार, थाना बिसरख पर एनसीआरबी पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके साथ ऑनलाइन माध्यम से 1,85,050 रुपये की धोखाधड़ी हुई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए बिसरख साइबर हेल्प डेस्क ने त्वरित जांच शुरू की और संबंधित एजेंसियों से संपर्क साधा.
पुलिस टीम ने तकनीकी जानकारी का उपयोग कर रकम को ट्रैक किया और ठगी की गई राशि को सुरक्षित रखते हुए पीड़ित के खाते में वापस करवा दिया. इस कार्रवाई से जहां पीड़ित व्यक्ति को बड़ी राहत मिली है, वहीं पुलिस की इस तत्परता ने यह भी साबित कर दिया है कि साइबर अपराधों से लड़ने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है.
अपने पैसे वापस पाकर पीड़ित ने गौतमबुद्धनगर पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसी त्वरित कार्रवाई से आम नागरिकों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होता है.
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार जिले में लगातार साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए विभिन्न स्तरों पर काम किया जा रहा है. पुलिस द्वारा समय-समय पर साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नागरिकों को ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके बताए जाते हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए तकनीकी और कानूनी दोनों स्तरों पर काम किया जा रहा है. साथ ही, आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने से संपर्क करें.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम
जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO