नई दिल्ली, 2 जून . किआ इंडिया की इस वर्ष मई में घरेलू बाजारों में बिक्री सालाना आधार पर 14.43 प्रतिशत बढ़कर कुल 22,315 यूनिट्स हो गई है. कंपनी ने मई 2024 में कुल 19,500 यूनिट्स बेची थीं.
किआ इंडिया के लिए यह लगातार पांचवां महीना रहा, जब कंपनी की बिक्री में सकारात्मक गति दर्ज की गई.
कंपनी के अनुसार, मई महीने का प्रमुख आकर्षण कैरेंस क्लैविस की शुरुआत थी. किआ की इस कार को ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.
किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कंपनी में बिक्री एवं विपणन के राष्ट्रीय प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा, “कैरेन्स क्लैविस को मिली शानदार प्रतिक्रिया भारतीय परिवारों के किआ ब्रांड पर गहरे भरोसे को दिखाती है. क्लैविस के साथ हम इस सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने और इसे पहले से कहीं अधिक डायनामिक बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”
उन्होंने कहा, “मई में हमारी मजबूत बिक्री अलग-अलग सेगमेंट में किआ की डायवर्स ऑफरिंग की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है. यह गति ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करते हुए हमारे प्रोडक्ट-पोर्टफोलियो का विस्तार और मजबूती देने के हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है. जैसे-जैसे हम अपने लाइनअप को बड़ा बनाते जा रहे हैं, हम फ्यूचर-रेडी मोबिलिटी सॉल्यूशन डिलीवर करने के लिए समर्पित हैं, जो हमारे ग्राहकों में आत्मविश्वास जगाते हैं और उन्हें प्रसन्न करते हैं.”
किआ इंडिया के अलावा, टीवीएस मोटर कंपनी ने भी मई में वाहनों की मजबूत बिक्री दर्ज की. कंपनी के अनुसार, बीते महीने कुल 4,31,275 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है. कंपनी ने बीते वर्ष मई में कुल 3,69,914 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी.
टीवीएस मोटर के अनुसार, कंपनी ने दोपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने मई 2024 में कुल 3,59,590 वाहनों की बिक्री की और इस वर्ष मई में कुल 4,16,166 दोपहिया वाहन बेचे.
कंपनी ने घरेलू स्तर पर कुल 3,09,287 दोपहिया वाहन बेचे, जबकि पिछले वर्ष मई में कंपनी ने 2,71,140 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है.
तिपहिया वाहनों की बिक्री को लेकर भी सालाना आधार पर 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. कंपनी ने इस वर्ष मई में कुल 15,109 यूनिट्स तिपहिया वाहन बेचे. इसी के साथ कंपनी का निर्यात इस वर्ष 22 प्रतिशत बढ़कर 1,18,437 यूनिट्स रहा, जो कि पिछले वर्ष मई में 96,966 यूनिट्स दर्ज किया गया था.
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना