Mumbai , 21 अक्टूबर . दीपावली के पावन पर्व के बाद अब कई लोग छठ महापर्व की तैयारी में लग गए हैं. इसी बीच भोजपुरी संगीत जगत की गायिका सुरभि कश्यप ने एक अनोखा तोहफा दिया है. उन्होंने छठ के आगमन से ठीक पहले अपना नया भक्ति गीत ‘बेटी करे माई खातिर छठ पूजा’ रिलीज कर दिया, जो मातृभक्ति की अनकही कहानी को संगीतमय रूप देता है.
यह गीत न केवल छठ की धार्मिक परंपरा को जीवंत करता है, बल्कि आधुनिक भावनाओं को भी सहजता से पिरोता है. सुरभि कश्यप, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी मधुर धुनों के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने इस गाने को सभी मां को समर्पित किया है.
सुरभि का कहना है कि छठ पूजा तो हमेशा से मांओं का त्योहार रहा है. वे अपने बच्चों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए यह व्रत रखती हैं. लेकिन इस बार मैंने सोचा कि क्यों न बेटी की नजर से मां की पीड़ा और समर्पण को उजागर किया जाए. यह गीत उन तमाम माताओं के लिए है, जो छठ के चार दिनों में जी-जान लगा देती हैं.
गाने की शुरुआत ही इतनी मार्मिक है कि सुनते ही आंखें नम हो जाती हैं. सुरभि की कोमल आवाज में गूंजता है, “छठ पूजा एक मां करती है, अपने बच्चों के लिए. लेकिन ये छठ गीत एक बेटी की तरफ से है, जो अपनी मां के सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कर रही है. तो ये गाना उन सभी मां के लिए है, जो ये छठ व्रत रखती हैं.”
इस गीत को भोजपुरी आईटीसेल के बैनर तले रिलीज किया गया. सुरभि ने इसे अपनी मखमली आवाज में गाया है. बोल संतोषपुरी ने लिखे हैं, संगीतकार शिशिर पांडे ने इसका संगीत तैयार किया है, जिन्होंने धुनें ऐसी रची हैं कि वे पारंपरिक ढोल-मांदल की थाप के साथ आधुनिक बीट्स का संगम करती हैं.
सुरभि ने गाने को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जहां कैप्शन में लिखा, “बेटी करे माई खातिर छठ पूजा. यह गीत उन सभी अदम्य शक्तियों के नाम हैं जो हमारी माताओं के रूप में हैं.”
वीडियो में गायिका पारंपरिक लुक में सजी हुई नजर आ रही हैं, और गाने के वीडियो में सुरभि स्टूडियो में गाना गा रही हैं. रिलीज के कुछ घंटों में ही social media पर कई व्यूज जमा हो चुके हैं. फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं, “यह गीत छठ की रौनक बढ़ा देगा” और “मां को सुनाकर रोए बिना रह नहीं पाया.”
–
एनएस/एएस
You may also like
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
पीकेएल-12: कप्तान विश्वास की धमक, बंगाल वारियर्स ने थलाइवाज को 44-43 से हराया
पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी
जनता की आवाज का शायर: अदम गोंडवी और 'चमारों की गली' का विद्रोह
हिंदू-मुस्लिम एकता ही देश की असली ताकत है : एसटी हसन