मैनचेस्टर, 20 जुलाई . भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं. नितीश ने Sunday को टीम के साथ वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा नहीं लिया था.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, रेड्डी को Sunday को जिम में ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी. स्कैन रिपोर्ट में लिगामेंट में इंजरी का पता चला है.
रेड्डी की चोट के कारण शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. रेड्डी को भारत की बल्लेबाजी में गहराई लाने और चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया गया था. पहले टेस्ट से बाहर रहे रेड्डी दूसरा और तीसरा टेस्ट खेले थे.
रेड्डी का पिछले दो टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन रहा. चार पारियों में वह सिर्फ 45 रन बना सके. लॉर्ड्स में पहली पारी में 30 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. साथ ही दो टेस्ट में 2 विकेट उन्होंने लिए.
रेड्डी की इंजरी भारत की परेशानी बढ़ाने वाली है. आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत की इंजरी से भारतीय टीम पहले से ही मुश्किल में है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान हाथ में गहरी चोट लग गई थी.
चौथे टेस्ट से अर्शदीप सिंह बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह बीसीसीआई ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है.
24 साल के कंबोज ने हरियाणा के लिए 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट लिए हैं. वह पिछले महीने में इंग्लैंड दौरे पर गई भारत ‘ए’ टीम का हिस्सा थे. दो चार दिवसीय मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड ने भारत पर 2-1 की बढ़त बना ली है. मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू हो रहा चौथा टेस्ट इस सीरीज में बने रहने के लिए भारत के लिए बेहद अहम है.
–
पीएके/एससीएच
The post इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं नितीश कुमार रेड्डी : रिपोर्ट appeared first on indias news.
You may also like
एक पैर खोया, लेकिन हिम्मत नहीं: दिव्यांग की मेहनत देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग`
हरी मिर्च काटने के बाद होती है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय, झट से मिलेगा आराम`
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत, जानिए इसके बड़े फायदे`
आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया: जानें कैसे करें
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप`