New Delhi, 21 सितंबर . नवरात्रि का पर्व भारतीय संस्कृति और आस्था का सबसे प्रमुख त्योहार है. नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. इस महापर्व का एक विशेष रहस्य यह भी है कि हर वर्ष मां दुर्गा किस वाहन पर सवार होकर आती हैं और किस पर विदा लेती हैं.
यह परंपरा केवल धार्मिक विश्वास नहीं, बल्कि ज्योतिषीय गणना और पौराणिक मान्यताओं पर आधारित है.
मां दुर्गा की सवारी का निर्धारण नवरात्रि आरंभ होने वाले दिन के आधार पर किया जाता है. यदि नवरात्रि का आरंभ Monday या Sunday को होता है, तो माता हाथी पर सवार होकर आती हैं. हाथी पर आगमन को बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि यह समृद्धि, उन्नति और अच्छी वर्षा का संकेत देता है.
यदि नवरात्रि की शुरुआत Saturday या Tuesday को होती है, तो माता घोड़े पर सवार होकर आती हैं. घोड़े पर आगमन को अशांत परिस्थितियों, युद्ध, Political अस्थिरता या प्राकृतिक आपदाओं का सूचक माना जाता है. Thursday और Friday को नवरात्रि शुरू होने पर माता पालकी पर आती हैं, जो घर-घर में सुख-शांति और धन-धान्य की वृद्धि का संकेत देता है.
वहीं, Wednesday को नवरात्रि का आरंभ होने पर मां दुर्गा नौका पर सवार होकर आती हैं. नाव पर आगमन अत्यंत शुभ माना गया है क्योंकि यह भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति और जीवन में सकारात्मक परिणामों का संकेत देता है.
केवल आगमन ही नहीं, बल्कि माता के प्रस्थान की सवारी का भी विशेष महत्व है. विजयादशमी के दिन माता जिस दिन विदा लेती हैं, उसी दिन के आधार पर उनकी वापसी का वाहन निर्धारित होता है.
Sunday और Monday को माता का प्रस्थान भैंसे पर माना जाता है, जो दुख और रोग की वृद्धि का संकेत देता है. Tuesday और Saturday को मुर्गे पर विदाई मानी जाती है, जो अस्थिरता का प्रतीक है.
Wednesday और Friday को हाथी पर वापसी को अत्यंत शुभ माना जाता है, क्योंकि यह भरपूर समृद्धि और खुशहाली लाता है. Thursday को यदि प्रस्थान होता है, तो यह नर वाहन अर्थात पालकी पर होता है, जिसे संतुलित और मध्यम परिणाम देने वाला माना जाता है.
वर्ष 2025 में पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर, Monday से आरंभ हो रही है. इसका अर्थ है कि मां दुर्गा इस बार हाथी पर सवार होकर आ रही हैं. यह संकेत है कि आने वाले वर्ष में भरपूर वर्षा, उर्वरता और समृद्धि का वातावरण रहेगा. यह मान्यता केवल लोक आस्था नहीं, बल्कि प्रकृति और ब्रह्मांडीय ऊर्जा के परिवर्तन का द्योतक है.
पौराणिक दृष्टि से देखा जाए तो मां दुर्गा का मुख्य वाहन शेर है, जो शक्ति, पराक्रम और साहस का प्रतीक है. लेकिन नवरात्रि के नौ दिनों में बदलती हुई सवारियां ब्रह्मांडीय चक्र और प्रकृति के विविध रूपों को दर्शाती हैं. यही कारण है कि भक्त माता की हर सवारी को शुभ संकेत और भविष्य का दर्पण मानते हैं.
–
पीआईएम/जीकेटी
You may also like
Nokia 800 Tough का नया वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, छह साल बाद मिलेगा अपग्रेड
Lawrene Bishnoi: कनाडा में तीन जगह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई फायरिंग, कलाकारों से वसूली को बताया कारण, बीते दिनों ही गिरोह को आतंकी संगठन घोषित किया गया था
तेज रफ्तार पिकअप और एम्बुलेंस की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत
दार्जिलिंग में तबाही, 12 घंटे में 261 मिमी बारिश से कई जगह पहाड़ धंसा, अब तक 20 की मौत; आज उत्तर बंगाल जाएंगी ममता बनर्जी
Salary Hike: 15 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, सरकार का अहम ऐलान