भुवनेश्वर, 24 सितंबर . Odisha विधानसभा में महिला ट्रैफिक constable शुभमित्रा साहू हत्याकांड को लेकर हंगामा हुआ. इस घटना पर कानून मंत्री ने जवाब दिया.
Odisha विधानसभा में Wednesday को महिला ट्रैफिक constable शुभमित्रा साहू की नृशंस हत्या की घटना ने हिलाकर रख दिया. महिला कांस्टेबल का शव क्योंझर जिले के घाटगांव से बरामद किया गया था. कानून मंत्री ने विधायक प्रमिला मलिक, गौतम बुद्ध दास, रोमांच रंजन बिस्वाल, ध्रुब चरण साहू और शारदा प्रसन्ना जेना द्वारा पेश किए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव का जवाब देते हुए मामले का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया.
मंत्री के बयान के अनुसार, शुभमित्रा 6 सितंबर, 2025 को लापता हो गई थी, जिसके बाद उसकी मां सुकांता साहू ने कैपिटल Police स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जांच के दौरान, शक उसके पति, constable दीपक कुमार राउत पर गया, जो कमिश्नरेट Police में भी तैनात था.
उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड से पता चला कि शुभमित्रा और दीपक ने 23 जुलाई, 2024 को खोरधा विवाह रजिस्ट्रार के समक्ष विवाह किया था. हालांकि, Police जांच में उनके बीच बढ़ते विवाद का पता चला. दीपक ने कथित तौर पर शुभमित्रा द्वारा पारंपरिक विवाह समारोह के लिए मांगे गए 20 लाख रुपए देने से इनकार कर दिया. बाद में उसने 6 सितंबर को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच भुवनेश्वर यूनिट-6 इलाके में अपनी होंडा सिटी कार के अंदर उसकी गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की.
दीपक ने अपने रिश्तेदारों विनोद बिहारी भुइयां उर्फ पापू और शंभूनाथ मोहंती उर्फ जटा के साथ मिलकर कथित तौर पर घाटगांव Police सीमा के अंतर्गत कुसुनपुर गांव में उसका शव दफना दिया. Police ने तीनों आरोपियों को 17 सितंबर को गिरफ्तार किया और अगले दिन अदालत में पेश किया. वे अब झारपड़ा जेल में बंद हैं.
भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच चल रही है.
कानून मंत्री ने Odisha में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के आंकड़े भी पेश किए और बताया कि 2020 और 2024 के बीच मामलों की संख्या अधिक थी, लेकिन जुलाई 2024 में वर्तमान Government के सत्ता संभालने के बाद से महिलाओं से संबंधित अपराधों की अधिकांश श्रेणियों में गिरावट आई है.
उन्होंने आगे कहा कि राज्य ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 152.6 करोड़ रुपए के बजट के साथ सुभद्रा सुरक्षा योजना शुरू की है, जिसमें संवेदनशील स्थानों पर cctv कवरेज और ईआएसएस-112 के साथ एकीकृत एक समर्पित महिला सुरक्षा ऐप शामिल है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल आज मिल रहा हैं राजस्थान में इस भाव में, बड़े शहरों की कीमत भी आई सामने
मात्र 312 रुपए के लिए 41` वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ
दिल्ली: 'गंदे काम' वाला बाबा अब तक फरार, 5 राज्यों में छापेमारी
ट्रंप ने ब्रांडेड दवाओं पर लगाया 100 फ़ीसदी टैरिफ़, भारत पर क्या होगा असर
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की` महिलाओं से सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने