मुंबई, 30 अप्रैल . 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेन भारती को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर देवेन भारती को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर बनाए जाने की जानकारी दी है.
महाराष्ट्र के गृह विभाग ने बताया कि विवेक फनसालकर आज निर्धारित आयु के आधार पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं. महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम (1951 का 22) के खंड 22(न) के प्रावधानों के अनुसार, देवेन भारती को मुंबई का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया जाता है, जो वर्तमान में विशेष पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं.
मुंबई पुलिस कमिश्नर पद के लिए रितेश कुमार, अमिताभ गुप्ता और संजीव कुमार सिंघल के नाम भी चर्चा में थे, लेकिन यह जिम्मेदारी देवेन भारती को दी गई.
दरअसल, देवेन भारती 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें पिछले साल मुंबई का स्पेशल पुलिस कमिश्नर भी नियुक्त किया गया था. इससे पहले, वह मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के पद पर थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवेन भारती को देवेंद्र फडणवीस सरकार का करीबी माना जाता है. साल 2014 से 2019 के बीच उन्होंने फडणवीस सरकार में कई अहम जिम्मेदारियां निभाई थीं. महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान उन्हें परिवहन विभाग और सुरक्षा निगम जैसे कम महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया था.
दिसंबर 2022 में वह संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) के पद पर कार्यरत थे. वह 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों की जांच टीम में भी शामिल थे.
भारती खुफिया विभाग में भी सेवाएं दे चुके हैं. 30 साल से अधिक के करियर के दौरान उनकी तैनाती अधिकांश मुंबई शहर में रहीं. वह महाराष्ट्र पुलिस के एटीएस प्रमुख की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
बता दें कि मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर बुधवार को पैंतीस साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं. उन्हें पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर सहित पूरे सम्मान के साथ औपचारिक विदाई दी गई.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
CSK vs PBKS Probable Playing XI: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
Pizza और चाकलेट खाने वालों थोड़ी भी दया बची हो तो ये देख लेना 〥
रनवे पर उड़ान भरने जा रही थी Air India Express की फ्लाइट अचानक मचा हड़कंप, जानिए क्या थी वजह ?
Chainsaw Man Chapter 202: Denji और Yoru के बीच टकराव
कान में मंगलसूत्र क्यों पहनती हैं कश्मीरी महिलाएं? वजह है बड़ी दिलचस्प 〥