लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से ने रनअप के दौरान शुभमन गिल का ध्यान भंग करने की कोशिश की। भारतीय कप्तान को यह हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने आखिरी समय पर खुद को हटा लिया। अंपायर ने गेंद को डेड बॉल करार दिया।
घटना मैच के 34वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई। कार्से ने रनअप लेते हुए अपने नॉन-बॉलिंग हाथ को इस तरह हवा में उठाया जैसे नो-बॉल डालने जा रहे हों। यह हरकत देखकर शुभमन गिल ने खुद को अचानक पीछे हटा लिया। अंपायर ने नियमों के तहत गेंद को डेड बॉल घोषित किया।
हालांकि, इंग्लिश गेंदबाज इस चतुराई से गिल का ध्यान भंग करने में लगभग सफल हो गया था। अगली ही गेंद पर कार्से ने गिल को एलबीडब्ल्यू फंसा लिया, मगर अंपायर ने आउट नहीं दिया। इंग्लैंड ने रिव्यू लिया, लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद गिल के बल्ले से लगकर पैड पर गई थी, जिससे वह आउट होने से बच गए।
इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने यशस्वी जायसवाल के साथ जुबानी जंग छेड़ दी थी। गेंदबाजों द्वारा लगातार ध्यान भंग करने की कोशिश के बावजूद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 114 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनका साथ रवींद्र जडेजा (41 नाबाद) दे रहे हैं।
भारत ने पहले दिन 85 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। टीम की निगाहें अब दूसरे दिन 500 के स्कोर की ओर रहेंगी।
You may also like
दिनदहाड़े 90 लाख की लूट से दहला कोटा! चाकू की नोक पर ज्वेलर्स कर्मचारी से की लूट, व्यापारियों ने की सख्त कार्यवाही की मांग
Ramayana First Look: रणबीर की फिल्म 'रामायण' का पहला लुक पोस्टर रिलीज, राम के अवतार में नजर आए.....
जनिथ लियानागे Rocked तंजिद हसन Shocked, श्रीलंकाई खिलाड़ी ने हवा में उड़कर पकड़ा सुपरमैन कैच; देखें VIDEO
जोजोबा ऑयल: सिर्फ कुछ हफ्तों में बालों को बनाए मजबूत, घने और चमकदार
दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट, रोहित पवार बोले- इस पर राजनीति करने वाले मांगे माफी