नई दिल्ली, 19 मई . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच संजय बांगड़ ने गुजरात टाइटंस की दिल्ली कैपिटल्स पर 10 विकेट की जीत के बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन की निरंतर रन बनाने की क्षमता पर आश्चर्य जताया. बांगड़ ने गिल की परिपक्वता और सुदर्शन के शॉट चयन की भी तारीफ की.
200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने सलामी बल्लेबाजों कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन 19 ओवर में ही 205 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया. साई सुदर्शन 108 तो गिल 93 पर नाबाद रहे. दोनों बल्लेबाजों ने इस सीजन में अपने -अपने 600 रन पूरे किए और ऑरेंज कैप की सूची में शामिल शीर्ष दो खिलाड़ी हैं.
गिल और सुदर्शन की जोड़ी आईपीएल इतिहास की ऐसी दूसरी जोड़ी है जिनके नाम दो बार 200 या उससे अधिक रन की साझेदारी का कीर्तिमान है. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स भी ऐसा कर चुके हैं.
जियोहॉटस्टार से बात करते हुए संजय बांगड़ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल और सुदर्शन ने जिस तरह की परिपक्वता दिखाई उसकी तारीफ की. बांगड़ ने कहा, “दोनों ने बिल्कुल परिस्थितियों की मांग के मुताबिक बल्लेबाजी की. शीर्ष क्रम का एक बार फिर से असाधारण प्रदर्शन, यह आश्चर्यजनक है, कितनी निरंतरता से वे प्रदर्शन कर रहे हैं और एक-दूसरे के पूरक हैं. शुभमन ने पिछले डेढ़ साल में एंकर की भूमिका निभाई है और यह उनके खेल में विकास का प्रतीक है. इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी ने निचले क्रम से दबाव हटा दिया है और अब वे जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी करते हैं. यह शानदार है.”
बांगड़ ने सुदर्शन की संयमित बल्लेबाजी और शॉट चयन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “टी20 में साई सुदर्शन की बल्लेबाजी के बारे में मुझे जो बात सबसे ज़्यादा पसंद है, वह है उनका नियंत्रण. जब वह हिट करना चाहते हैं, तो उनका ऊपरी हाथ बहुत काम करता है, और गेंद अक्सर उनके नजदीक आती है, चाहे वह विकेट के सामने खेल रहे हों या स्क्वायर पर. पहले छह ओवरों में इस तरह का संयम होना मुश्किल है, लेकिन एक बार जब वह उन्हें पूरा कर लेता है, तो वह खुलकर खेलता है और उतने ही आत्मविश्वास के साथ लॉफ्टेड शॉट खेलता है. उसने हर क्षेत्र में रन बनाए हैं, वह स्कोर के लिए किसी एक क्षेत्र पर निर्भर नहीं है. यही उसकी बल्लेबाजी की खासियत है. वह लगातार इस तरह का प्रदर्शन कर रहा है.”
जीटी की जीत के साथ ही पंजाब किंग्स और आरसीबी भी प्लेऑफ में पहुंच गई हैं. ये तीनों टीमें अब अपना ध्यान शीर्ष दो स्थानों पर जगह बनाने पर लगाएंगी, जो उनके लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उन्हें फाइनल में जगह बनाने के दो मौके मिलेंगे.
–
पीएके/एएस
You may also like
सीएम योगी ने मेरठ के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा की, दिए विकास को गति देने के निर्देश
ऑपरेशन सिंदूर: '30 लाख सैनिक के पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी', भाजपा ने जारी किया देशभक्ति गीत
संगठन की मजबूत के लिए करूंगा काम, पार्टी का विस्तार हमारी प्राथमिकता : उदय सिंह
प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी मौलिक अधिकारों का हनन : मौलाना महमूद असद मदनी
IPL 2025 : ऋषभ पंत के फ्लॉप शो से संजीव गोयनका हुए नाराज, हताशा होकर स्टेडियम की ...