Mumbai , 5 नवंबर . Bollywood की मशहूर Actress भाग्यश्री अक्सर social media पर पोस्ट कर प्रशंसकों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवाती रहती हैं. उन्होंने Wednesday को एक वीडियो पोस्ट कर मशहूर लोक गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी.
वीडियो की खास बात यह है कि भाग्यश्री ‘कहे तो से सजना’ गाने पर लिपसिंक कर रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में भाग्यश्री ने भावुक संदेश लिखा, “धरती से जुड़ी, आत्मा को छूने वाली, India के दिल से निकली अनोखी धुन. मैंने प्यार किया की यह लोकधुन सबके दिलों को छू गई थी. आज उनकी पुण्यतिथि पर महान गायिका शारदा सिन्हा जी को सादर श्रद्धांजलि. मैं खुद को सौभाग्यशाली समझती हूं कि उन्होंने मेरे लिए इस फिल्म में गाना गाया था.”
सॉन्ग ‘कहे तो से सजना’ साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म मैंने प्यार किया का हिस्सा है. इस गाने को दिवंगत लोकगायिका शारदा सिन्हा ने अपनी मधुर आवाज में गाया था और इसके बोल असद Bhopal ी ने लिखे थे. फिल्म में भाग्यश्री और सलमान खान लीड रोल में थे. यह गाना आज भी लोकप्रिय है और बिहार-Jharkhand की लोक शैली को Bollywood में नई पहचान दिलाता है.
शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता है. उन्होंने अपनी आवाज से छठ, होली, विवाह और भक्ति के हर अवसर पर नए-नए गीत गाए. उनके गाने आज भी प्रशंसकों के बीच प्रचलित हैं.
उन्होंने Bollywood की कई फिल्मों में भी गाने गाए थे, जिनमें ‘मैंने प्यार किया’ का गाना ‘कहे तोसे सजना’ और ‘हम आपके हैं कौन’ का गाना ‘बाबुल जो तुमने सिखाया’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का गाना ‘तार बिजली से पतले हमारे पिया’ शामिल हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

रजरप्पा में भैरवी नदी तट पर हुई गंगा आरती, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

कांग्रेस ने बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व को दबाने का किया प्रयास : कोचे

आपका लालˈ मिर्च पाउडर कितना शुद्ध है? कहीं उसमें ईंट का चुरा तो नहीं मिला? ऐसे पता लगाएं﹒

OYO Rooms:ˈ 30 रुपए जेब में पड़े थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी﹒

पति केˈ मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह﹒




